By: tractorchoice
Published on: 08-Mar-2024
किसानों के लिए नई पेशकश मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस अब होगी किसानों की तेल की बचत जैसा की आप जानते है की मैसी के ट्रैक्टर में डीज़ल की खपत कम होती है और ये ट्रेक्टर कल्टीवेटर और सुहागे के लिए बहुत अच्छी लिफ्टिंग सेटिंग में आता है। ये ट्रैक्टर खाली चलने में भी कम डीज़ल लेता है।
मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर की इंजन पावर
कंपनी ने किसानों के मैसी ट्रैक्टर की और आकर्षण को देखते हुए लॉन्च किया है न्यू ब्रांड मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस 42 hp के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलिंडर आपको मिल जाते है।
मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर के फीचर्स
- मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस ड्यूल क्लच के साथ आता है। इस में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स और 10 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स का भी ऑप्शन होता है।
- इस की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है।
- तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ आता है।
- सामान्य स्टीयरिंग और पावर स्टीयरिंग दोनों में उपलब्ध है।
- मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस का कुल वजन 1900 किलोग्राम है।
- मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस फ्यूल टैंक की क्षमता 44 लीटर और 55 लीटर दोनों में आता है।
- फॉरवर्ड स्पीड @ रेटेड RPM 29.5 कम्फ का आता है।
- पीटीओ टाइप लाइव 6 खाँचो की शाफ़्ट के साथ आता है और ये 4 प्रकार की स्पीड प्रदान करता है। और ये 540 आरपीएम पर काम करता है।
- टायर का साइज 6.00 x 16 (15.24 से 0मी x 40.64 से 0मी) सामने वाले और 13.6 x 28 (34.54 सेमी x 71.12 से 0मी) रियर मतलब पीछे वाले।
यह भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ
मैसी फर्ग्यूसन 241 DI प्लेनेटरी प्लस ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
इसकी मार्केट कीमत 6 ,50000 - 6 ,65000 तक ये किसानों को उपलब्ध है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फर्क भी देखने को मिलता है। इस की कीमत इस की विशेषताएँ को देखते हुए किसानो के लिया बढ़िया है।