Massey Ferguson 8055 magnatrack: कम कीमत में ज्यादा लाभकारी ट्रैक्टर

By: tractorchoice
Published on: 18-May-2024
Massey Ferguson 8055 magnatrack: कम कीमत में ज्यादा लाभकारी ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक एक भरोसेमंद और विशेष क्षमताओं वाला ट्रैक्टर है, जिसमें किसानों को उत्कृष्ट दक्षता और कार्यशीलता देखने को मिलती है। मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक एक 50 एचपी ट्रैक्टर है, जो NA आरपीएम पर काम करता है।

इसमें आपको NA एचपी का पीटीओ देखने को मिलता है। ज्यादा स्पीड के विकल्प देने के लिए मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर में आपको 8F+ 2R गियर्स मिलते हैं। 

इसके साथ-साथ मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक में आपको MF Duracool Brakes / MAXX OIB की सुविधा भी मिलती है।

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक की कीमत रु. 10.15 - 10.75 Lakh* है। फीचर्स और कार्यक्षमतों को देखते हुए मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक की कीमत काफी किफायती है।

मैसी फर्ग्युसन में आपको 2WD प्रकार का व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। किसानों के लिए यह फायदेमंद साबित होता है। 

क्योंकि इस व्हील ड्राइव की सहायता से यह ट्रैक्टर कृषि से संबंधित प्रत्येक आवश्यक कार्य जैसे जुताई, बीजो की बुआई और फसलों की कटाई को बेहतर ढ़ंग से कर सकता है।

बतादें, कि इसके साथ-साथ मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक सभी कृषि उपकरण जैसे कल्टीवेटर, रोटावेटर, प्लाऊ, आदि के साथ सुगमता से कार्य कर सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक की कितनी कीमत है ?

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक प्राइस रु.10.15 - 10.75 Lakh* के बीच है। इस किफायती कीमत पर मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक में बहुत सारे फीचर्स और विषेशताएँ देखने को मिलती हैं। 

भारत के किसान इस ट्रैक्टर को अपने राज्य में किसी भी विश्वशनीय मैसी फर्ग्यूसन डीलर की सहायता से खरीद सकते हैं।

Similar Posts
Ad