मैसी कंपनी समय समय पर किसानों के लिए नई तकनीकों के साथ ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
किसान ज्यादातर इस कंपनी के ट्रैक्टरों को लेना पसंद करते है। इस लेख में हम आपको मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक (Massey Ferguson 246 DI Dynatrack) ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक (Massey Ferguson 246 DI Dynatrack) ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 46 hp श्रेणी का 3 सिलिंडर वाला इंजन आता है जिसकी क्यूबिक कैपेसिटी 2700 cc है।
मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक (Massey Ferguson 246 DI Dynatrack) ट्रैक्टर में फुल्ली constant mesh ट्रांसमिशन दिया गया है। 246 DI Dynatrack में 12 फॉरवर्ड+12 रिवर्स gearboxes दिए गए है। अधिक गियर्स होने से ट्रैक्टर में अच्छी स्पीड मिलती है जिससे ट्रैक्टर खेत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।
ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर आता है शानदार फीचर्स के साथ
246 DI Dynatrack ट्रैक्टर में लौ,हाई और medium के तीन विकल्प होने से ट्रैक्टर में उपकरण के जोतने की स्थिति के हिसाब से गियर और उचित स्पीड का चुनाव किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 246 DI Dynatrack VS John deere 5305 कौन -सा ट्रैक्टर है दमदार?
मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक (Massey Ferguson 246 DI Dynatrack) ट्रैक्टर की कीमत 7.90 से 8.50 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फर्क भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के हिसाब से निर्धारित की गयी है।
हम आशा करते है कि आपने मैसी फर्ग्यूसन 246 डीआई डायनाट्रैक (Massey Ferguson 246 DI Dynatrack) ट्रैक्टर की कीमत, विशेषताओं, इंजन क्षमता और अन्य विवरणों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। ऐसी ही ट्रैक्टर अपडेट के लिए बने रहे ट्रैक्टर चॉइस के साथ।