मैसी कंपनी समय समय पर किसानों के लिए नई तकनीकों के साथ ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। मैसी कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बिच बहुत लोकप्रिय है। किसान ज्यादातर इस कंपनी के ट्रैक्टरों को लेना पसंद करते है।
इस लेख में हम आपको मैसी फर्ग्यूस कंपनी के मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 9500E Tractor) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 50hp (36.76 kW) श्रेणी का शक्तिशाली इंजन आपको मिल जाता है। ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी ने SIMPSONS SJ327.1 TIII A इंजन प्रदान किया है।
इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलिंडर्स मिल जाते है। साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2700 cc (2.70L) है इंजन में फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर्स 9500 ई ट्रैक्टर में 49.3 HP का शक्तिशाली पीटीओ आपको मिलता है जिससे की पीटीओ से चलने वाले उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है। Qudra पीटीओ आपको मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर आता है शानदार फीचर्स के साथ
मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 9500E Tractor) की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.35-8.75 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलती है। ट्रैक्टर की कीमत किसानो के बजट के आधार पर निर्धारित की गयी है।
हम आशा करते है कि आपने मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 9500E Tractor) की कीमत, विशेषताओं, इंजन क्षमता और अन्य विवरणों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। ऐसी ही ट्रैक्टर अपडेट के लिए बने रहे ट्रैक्टर चॉइस के साथ।