प्रीत कंपनी का यह ट्रैक्टर नवीनतम तकनीक के साथ आता है। ग्राहकों की मांग के अनुसार इस ट्रैक्टर का निर्माण किया गया है।
साथ ही प्रीत 6549 ट्रैक्टर की कीमत भी इस प्रकार निर्धारित की गयी है जो हर किसान के बजट में हो। आइये जानते है ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
यह 4 सिलिंडर के साथ 65 एचपी में आने वाला ट्रैक्टर है। यह 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है साथ ही ट्रैक्टर का इंजन रेटेड आरपीएम 2200 निर्धारित किया गया है। साथ ही 65 एचपी में आने वाले इस ट्रैक्टर की सीसी क्षमता 4087 है। प्रीत 6549 ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी 56 है।
एयर फ़िल्टर | ड्राई टाइप |
ट्रांसमिशन टाइप | स्लाइडिंग मेश |
क्लच | हैवी ड्यूटी, ड्राई टाइप ड्यूल क्लच |
बैटरी | 12 V 75 यह |
अल्टरनेटर | 12 V 36 A |
फ्यूल टैंक | 67 लीटर |
स्टीयरिंग कॉलम | सिंगल ड्राप आर्म |
इसके अलावा यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ आता है। ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 9.20 x 20 और पिछले टायर का आकार 16.9 X 28 होता है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक्स क्षमता 2400 kg है।
ये भी देखें: PREET 4549 - 45 HP श्रेणी में शक्तिशाली ट्रैक्टर
यह अच्छा माइलेज प्रदान करने वाला ट्रैक्टर है। इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग के लिए ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क ब्रेक भी दिए गए है, जो ट्रैक्टर की ब्रेकिंग क्षमता को मजबूत बनाते है।
प्रीत 6549 ट्रैक्टर की कीमत 8.00-8.50 लाख निर्धारित की गयी है।