कम कीमत में सबसे दमदार ट्रैक्टर प्रीत 6549 के बारे में जानें

By: tractorchoice
Published on: 16-Apr-2024
कम कीमत में सबसे दमदार ट्रैक्टर प्रीत 6549 के बारे में जानें

प्रीत कंपनी का यह ट्रैक्टर नवीनतम तकनीक के साथ आता है। ग्राहकों की मांग के अनुसार इस ट्रैक्टर का निर्माण किया गया है। 

साथ ही प्रीत 6549 ट्रैक्टर की कीमत भी इस प्रकार निर्धारित की गयी है जो हर किसान के बजट में हो। आइये जानते है ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में। 

प्रीत 6549 की इंजन क्षमता 

यह 4 सिलिंडर के साथ 65 एचपी में आने वाला ट्रैक्टर है। यह 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है साथ ही ट्रैक्टर का इंजन रेटेड आरपीएम 2200 निर्धारित किया गया है। साथ ही 65 एचपी में आने वाले इस ट्रैक्टर की सीसी क्षमता 4087 है। प्रीत 6549 ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी 56 है। 

प्रीत 6549 ट्रैक्टर के फीचर्स

एयर फ़िल्टर

ड्राई टाइप

ट्रांसमिशन टाइप

स्लाइडिंग मेश

क्लच

हैवी ड्यूटीड्राई टाइप ड्यूल क्लच

बैटरी

12 V 75 यह

अल्टरनेटर

12 V 36 A 

फ्यूल टैंक

67 लीटर

स्टीयरिंग कॉलम

सिंगल ड्राप आर्म


इसके अलावा यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ आता है। ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 9.20 x 20 और पिछले टायर का आकार 16.9 X 28 होता है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक्स क्षमता 2400 kg है। 

ये भी देखें: PREET 4549 - 45 HP श्रेणी में शक्तिशाली ट्रैक्टर

यह अच्छा माइलेज प्रदान करने वाला ट्रैक्टर है। इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग के लिए ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क ब्रेक भी दिए गए है, जो ट्रैक्टर की ब्रेकिंग क्षमता को मजबूत बनाते है। 

प्रीत 6549 ट्रैक्टर की कीमत 

प्रीत 6549 ट्रैक्टर की कीमत  8.00-8.50 लाख निर्धारित की गयी है। 

Similar Posts
Ad