Powertrac EURO 30 - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

By: tractorchoice
Published on: 09-Aug-2023
Powertrac EURO 30 - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

जैसा की आप सभी किसान भाई जानते है पॉवरट्रैक हमारे देश में ट्रेक्टर ब्रांड का जाना माना नाम है। इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों द्वारा बहुत पसंद किये जाते है। कंपनी समय-समय पर नई तकनीकी के साथ ट्रैक्टरों का निर्माण करती है जिससे की किसानों को खेती करने में आसानी हो सके। यूरो 30 भारत का पहला 2-इन-1 गार्डन और ढुलाई के लिए उत्तम ट्रैक्टर है। बिजली,ईंधन दक्षता, आयाम और विशेषताओं के सही संयोजन के साथ इसमें वह सब कुछ है जो इसे अंतर-खेती  या छोटे ढुलाई में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए आवश्यक है। 

इंजन और पीटीओ पावर 

  • यूरो 30 1840 सीसी संचालित 21.25 किलोवाट (30 एचपी) इंजन के साथ आता है जो इसे एक आदर्श 2-इन-1 गार्डन हॉलेज ट्रैक्टर बनाता है। इस ट्रैक्टर में कंपनी सिलेंडर प्रदान किये है। ट्रैक्टर का इंजन 2000 रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।             
  • इस ट्रैक्टर में कंपनी ने असा इंजन प्रदान किया है जिससे की आप धुलाई जैसे  काम बी आसानी से किया है इस ट्रैक्टर को ऐसे देसिग्ने किये गया है की इससे आप बागो में भी आसानी से काम कर सकते है। 
  • इसमें पीटीओ उपकरणों को आसानी से चलाने के लिए 18.76 किलोवाट (25.5 एचपी) की पीटीओ शक्ति भी है।       

यह भी पढ़ें: Powertrac Euro 60

अन्य फीचर्स 

  • यूरो 30 एवीएल प्रौद्योगिकी इंजन के साथ डीजल की खपत पर सर्वोत्तम बचत का आश्वासन देता है। तो आप ज्यादा कमाते हैं और ज्यादा बचत करते हैं।
  • यूरो 30 बगीचे की खेती के लिए एकदम सही आकार में आता है। 1310 किलो वजन, 1135 मिमी चौड़ाई, 1640 मिमी व्हील बेस, 300 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 2.61 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ काम जगह में आसानी से मोड़ सकते है। 
  • ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 5 X15  के और रियर टायर 11.2 X 24 के प्रदान किए गए है।  
  • यूरो 30 पांच साल की वारंटी के साथ आता है जो गुणवत्ता के भरोसे का प्रतीक है। पांच साल की वार्रन्टी इस ट्रैक्टर की कंपनी ने प्रदान की है जिससे मैंटेनस का जोखिम कम हो जाता है जिससे आपको ट्रैक्टर के सर्विसंग में भी छूट मिलती है और आराम से हर प्रकार के कार्य आसानी से किए जा सकते है। 

ट्रैक्टर की कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6- 6.50 लाख रूपए के बिच देखने को मिलती है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।   

Similar Posts
Ad