By: tractorchoice
Published on: 23-Mar-2024
Powertrac EURO 439 एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो दमदार पावर के साथ आता है। ये ट्रैक्टर बहुत ही अक्षक डिज़ाइन के साथ में आता है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने नए फीचर्स प्रदान किए है।
इस ट्रैक्टर को खरीद कर आप भी अपनी खेती से अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते है। इस लेख में हम आपको Powertrac EURO 439 ट्रैक्टर के बारे सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
Powertrac EURO 439 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता कितनी है
ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इंजन 42hp शक्ति के साथ AVL टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है। इंजन 3 सिलिंडर के साथ आता है। ट्रैक्टर का इंजन सक्तिशाली, डीज़ल सेवर और संभाल का खर्च भी कम ही होता है।
इंजन कम से कम ईंधन की खपत में पूरी शक्ति प्रदान करता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें कारों वाला कूलिंग सिस्टम दिया गया है।इंजन के साथ मयकोबोस (MYCO BOSS) का इनलाइन पंप (INLINE PUMP) आता है।
पॉवरट्रैक EURO 439 के फीचर्स
- किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ट्रैक्टर की बैटरी फ्रंट ग्रिल के अंदर दी है।
- ट्रैक्टर में बड़ा एयर क्लीनर दिया हुआ है जिससे ट्रैक्टर का इंजन ज्यादा हवा लेता है और ज्यादा शक्ति प्रदान करता है।
- ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी बॉक्स टाइप फ्रंट एक्सेल दिया हुआ है।
- ट्रैक्टर में कुल गियर 10 आते है 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स आते है।
- ट्रैक्टर के आगे के टायर 6.00 x16 और पीछे के टायर 13.6x28 के आते है ।
- ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 50 लीटर है। बड़ी ईंधन क्षमता होने के कारण आप इस से लम्बे समय तक खेत में काम कर रहे है।
- ट्रैक्टर की ह्य्द्रुल्लिक वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम है। ढुलाई के लिए भी ये ट्रैक्टर बहुत अच्छा है।
- कंपनी ट्रैक्टर की 5000 घंटे की वार्रन्टी भी प्रदान करती है।
- ट्रैक्टर का कुल वजन (OVARALL WEIGHT) 1820mm है व्हील बेस(WHEEL BASE) की हम बात करे तो 2010mm का ट्रैक्टर का व्हील बेस (WHEEL BASE ) आता है और ग्राउंड क्लीयरेंस (GROUND CLEARANCE ) 4000 mm है।
ये भी देखें: खेती के लिए शक्तिशाली पॉवर ट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की सम्पूर्ण जानकारी
Powertrac EURO 439 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
इस ट्रैक्टर की कीमत की हम बात करे तो ये आपको 570000-645000 रूपए तक की बाजार कीमत में मिलता है। ट्रैक्टर के नए और आकर्सक फीचर्स को देखते हुए ट्रैक्टर की कीमत बिलकुल किफायती है।
ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल सकता है।