आज इस लेख में हम बात करने वाले है। पॉवरट्रैक कंपनी के एक दमदार ट्रैक्टर के बारे में जो की आता है। दमदार इंजन शक्ति के साथ इससे किसान खेती का हर कार्य आसानी से कर सकते है। इस ट्रैक्टर की डीज़ल खपत भी कम है जिससे की किसानो का खर्च बचता है। इस ट्रैक्टर से किसान अपनी खेती को उन्नत बना सकते है। अगर आप 50 एचपी श्रेणी में ट्रैक्टर की तलाश कर रहे है तो ये ट्रैक्टर आपके लिए बहतर साबित हो सकते है। हम आपको इस लेख में इस ट्रैक्टर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर दमदार 50 एचपी श्रेणी के इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलिंडर कंपनी प्रदान करती है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक क्षमता 2761 CC है। ट्रैक्टर 2000 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में कंपनी ने वाटर कूल्ड सिस्टम दिया है जिससे ट्रैक्टर का इंजन लंबे समय तक काम करने के बाद भी ठंडा रहता है। ट्रैक्टर में एयर फिल्टर आयल बाथ टाइप दिया गया है किस्से की ट्रैक्टर के इंजन में आयल के साथ कोई गंदगी नहीं जाती है।
ये भी पढ़ें: POWERTRAC Euro 55 Next 4WD - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने कांस्टेंट मेश सेंटर शिफ्ट और साइड शिफ्ट दोनों ट्रांसमिशन दिए है जिससे की आपको गियर्स बदलने में आसानी होगी। ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड के गियर्स मिलते है। जिससे की आपको इस ट्रैक्टर में अच्छी स्पीड प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ें: पावर ट्रैक यूरो 42 प्लस ट्रैक्टर है पॉवरट्रैक कंपनी का शक्तिशाली ट्रैक्टर
पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.55 लाख - 8.85 लाख रुपये तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।