POWERTRAC Euro 55 Next 4WD - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

By: tractorchoice
Published on: 17-Nov-2023
POWERTRAC Euro 55 Next 4WD - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

जीवन में कुछ अतिरिक्त पाने की चाहत हर किसी को होती है। आप यह भी चाहते हैं कि आपको एक ही ट्रैक्टर में किफायत और सुविधाएं सभी मिलें| POWERTRAC Euro शक्तिशाली 55 एचपी श्रेणी के इंजन के साथ आता है और सुविधाओं से पूरी तरह भरा हुआ है POWERTRAC Euro 55 Next 4WD इसके अलावा, पॉवरट्रैक की डीजल सेवर तकनीक अधिक शक्ति उत्पन्न करने के लिए हर बूंद का उपयोग करती है। हमारे इस लेख में आज हम इस ट्रैक्टर के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले है लेख को अंत तक पढ़े। 

POWERTRAC Euro 55 Next 4WD ट्रैक्टर इंजन पावर

  • POWERTRAC Euro 55 Next 4WD बहुत ही शक्तिशाली है पॉवरट्रैक का ये Model, इस ट्रैक्टर की इंजन पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 55 HP श्रेणी का इंजन मिलता है। इंजन 1850 ERPM जरनेट करता है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन में 4 सिलेंडर आपको इस ट्रैक्टर के इंजन में मिलते है।  
  • ट्रैक्टर में Air Cleaner टाइप Oil Bath टाइप का इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। 

Transmission 

  • इस ट्रैक्टर में Gear बॉक्स के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर्स दिए गए है।
  • ट्रैक्टर में क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको ड्यूल क्लच टाइप मिलता है।
  • ट्रैक्टर में गियर्स की लोकेशन की बात करे तो साइड शिफ्टिंग  लेवेर्स इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है।इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड  स्पीड 39  किलोमीटर प्रति घंटे है।

ये भी पढ़ें: पावर ट्रैक यूरो 42 प्लस ट्रैक्टर है पॉवरट्रैक कंपनी का शक्तिशाली ट्रैक्टर

Lifting capacity  

  • ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक  टाइप Top Link Sensing (Sensi 1 हाइड्रोलिक्स ) के साथ आता है।       
  • यूरो 50 प्लस पावरहाउस 2000 किलोग्राम के सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग कैपेसिटी  के साथ आता है। इस हैवी ड्यूटी लिफ्ट से आपको न केवल समान खेती के लिए बेहतर संवेदनशीलता मिलती है बल्कि उत्पादकता भी बढ़ती है। 
  • Euro 55 Next  पांच साल की वारंटी के साथ बिना टेंशन मेंटेनेंस देता है जो गुणवत्ता के भरोसे का प्रतीक है। 

ट्रैक्टर की पीटीओ पावर

  • Euro 55 Next ट्रैक्टर अब 46.8 HP के पीटीओ पावर और 205 एनएम टॉर्क के साथ अधिक शक्तिशाली 55 एचपी श्रेणी इंजन के साथ आता है।
  • Euro 55 Next ट्रैक्टर पॉवरट्रैक की प्रसिद्ध यूरो डीजल सेवर तकनीक के साथ आता है जो पावर से समझौता किए बिना सर्वोत्तम ईंधन दक्षता देता है।

ये भी पढ़ें: Powertrac कंपनी के टॉप 8 ट्रैक्टर मॉडल

Brakes टाइप

  • ब्रेक टाइप कि बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक्स मिलते है। 
  • Euro 55 Next  ट्रैक्टर में आपको बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग मिलता है। 

Tyres size

  • Euro 55 Next ट्रैक्टर में फ्रंट टायर साइज की बात करे तो 9.54 inch X 24 inch  के फ्रंट /आगे के टायर और 16.9 inch X 28 inch रियर/पीछे टायर साइज के टायर इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है। 

Dimension 

  • Euro 55 Next ट्रैक्टर में कुल वजन Total Weight (Kg) 2910 किलोग्राम है। 
  • Euro 55 Next ट्रैक्टर 4wheel drive में आता है ।
  • ट्रैक्टर की कुल लंबाई (Overall Length) 3940 mm है और ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई (Overall Width) 1975mm आपको इस ट्रैक्टर में देखने को मिलती है। 
  • अगर हम इस ट्रैक्टर के व्हीलबेस की बात करे तो 2200 mm का व्हीलबेस ट्रैक्टर में आपको मिलता है।

ये भी पढ़ें: Powertrac EURO 30 - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

Euro 55 Next ट्रैक्टर price?

Euro 55 Next  ट्रैक्टर एक 55  एचपी ट्रैक्टर है जो 7.20-7.50 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत में कई स्थानों पर फरक भी देखने को मिलता है। 

Similar Posts
Ad