प्रीत कंपनी का यह ट्रैक्टर अद्भुत डिज़ाइन के साथ आने वाला सबसे पावरफुल और दमदार ट्रैक्टर है। प्रीत ट्रैक्टर की बाजार में अच्छी इमेज है और बेहतर माइलेज के कारण किसानों द्वारा प्रीत ट्रैक्टर के इस मॉडल की मांग भी ज्यादा है।
यह काफी अच्छी ब्रांड है। किसानों की आवश्यक्ताओं और सुविधाओं के लिए ही इस ट्रैक्टर का निर्माण किया गया है।
आज के इस आर्टिकल में प्रीत 6049 ट्रैक्टर से सम्बन्धी सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। सबसे पहले बात करते है ट्रैक्टर की इंजन क्षमता के बारे में, जो इस ट्रैक्टर को अन्य ट्रैक्टरों से अलग बनाते है। यह ट्रैक्टर सभी किसानों के लिए काफी लाभदायक है।
प्रीत कंपनी का यह ट्रैक्टर 60 एचपी के साथ 4 सिलिंडर में आता है। ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी 52 हॉर्स पावर है। इसी के साथ यह 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसका इंजन रेटेड आरपीएम 2200 निर्धारित किया गया है। प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर की सीसी क्षमता 4087 CC निर्धारित की गई है।
ट्रैक्टर का इंजन ड्राई टाइप एयर फ़िल्टर के साथ आता है जो ट्रैक्टर के इंजन पर जमने वाली गंदकी से इंजन को दूर रखता है, और ट्रैक्टर की कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ावा देता है।
ये भी पढ़ें: कम कीमत में सबसे दमदार ट्रैक्टर प्रीत 6549 के बारे में जानें
ट्रैक्टर का वाटर कूल्ड इंजन है जो ट्रैक्टर को हीट होने से बचाता है। लम्बे समय तक कार्य करने के लिए ट्रैक्टर में 67 लीटर का फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है।
प्रीत ट्रैक्टर 6049 सभी ट्रैक्टर से काफी अलग है, इस के अलावा प्रीत ट्रैक्टर निर्माताओं द्वारा ट्रैक्टर को किसानों की जरुरत के अनुसार निर्मित किया गया है। आइये बात करते है प्रीत कंपनी के ट्रैक्टर 6049 के फीचर्स के बारे में।
प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप के ट्रांसमिशन आते है। यह ट्रैक्टर ड्राई , सिंगल , फ्रिक्शन प्लेट क्लच के साथ आता है। यह क्लच ट्रैक्टर पर अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखते है। ट्रैक्टर में उपस्थित बैटरी 12 V 88 Ah और अल्टरनेटर 12 V 42 A में आता है। ट्रैक्टर में प्रदान किये गए स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन ट्रैक्टर के कृषि कार्यों में बेहतर प्रदर्शन दिखाते है।
प्रीत 6049 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ आता है। फॉरवर्ड गियर की स्पीड 1.53 - 31.52 kmph और रिवर्स गियर की स्पीड 1.29 - 26.43 kmph होती है। ये गियर ट्रैक्टर को बेहतर गति प्रदान करते है।
इसी के साथ ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग भी आता है जो ट्रैक्टर को उचित दिशा में मोड़ने के लिए काफी सुलभकारी होता है। साथ ही ट्रैक्टर में सिंगल ड्राप आर्म स्टेयरिंग कॉलम भी आता है।
प्रीत के इस नए मॉडल ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक प्रदान किये गए है। यह ब्रेक ट्रैक्टर की ब्रेकिंग क्षमता को बेहतर बनाते है और ट्रैक्टर की फिसलन को भी कम करते है। यह ट्रैक्टर ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियम 3560 एमएम है।
प्रीत ट्रैक्टर का कुल वजन 2320 KG , ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3800 MM और ट्रैक्टर की चौड़ाई 1930 MM है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 415 MM और व्हील बेस 2260 MM है।
ये भी पढ़ें: जानें प्रीत 955 (Preet 955) 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत के बारें में जानें।
इसके अलावा ट्रैक्टर की हैड्रोलिक्स क्षमता 1800 किलोग्राम है। यह ट्रैक्टर कृषि कार्यों के अलावा अन्य बहुत से कार्यों में भी सहायक है।
प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर में इन सभी फीचर के साथ अन्य कुछ फीचर भी आते है जैसे : टूल, केनोपी, टॉपलिंक , हुक , बम्पर , ड्रॉबार, बलास्ट वेट और हिच। ये सभी फीचर ट्रैक्टर में अलग से आते है।
प्रीत 6049 ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट और आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर की कीमत निर्धारित की गई है।
प्रीत के इस ट्रैक्टर की कीमत काफी किफायती है, सभी किसान इस ट्रैक्टर को आसानी से खरीद सकते है। ऑन रोड ट्रैक्टर की कीमत आरटीओ टैक्स के चलते सभी राज्यों में अलग हो सकती है। प्रीत 6049 ट्रैक्टर की कीमत 7.25-7.60 लाख है।
आज के इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी जानकारी या प्रश्न पूछने के लिए ट्रैक्टर चॉइस से सम्पर्क कर सकते है। ट्रैक्टर चॉइस पर आपको ट्रैक्टर, मशीनरी और मशीनरी उपकरण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाती है। ऐसे ही आर्टिकल और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये ट्रैक्टर चॉइस के साथ।