खेती-किसानी में ट्रैक्टर की एक अहम भूमिका होती है। किसान भाई एक ट्रैक्टर की मदद से कृषि के सभी छोटे से लेकर बड़े कार्यों को समय से पूरा कर लेते हैं।
भारतीय ट्रैक्टर उद्योग जगत के अंदर एक बड़ा नाम सॉलिस का भी है। सॉलिस कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं।
सॉलिस ट्रैक्टर्स कृषकों के दिलों में अपनी शानदार प्रदर्शन क्षमता के लिए अत्यंत लोकप्रिय हैं। यदि आप भी खेती के लिए मजबूत ट्रैक्टर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 4015 ई ट्रैक्टर बेहद अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
सॉलिस कंपनी का यह ट्रैक्टर 1800 आरपीएम के साथ 41 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाले दमदार इंजन के साथ आता है।
SOLIS 4015 E ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में Japanese Technology वाला E3 इंजन प्रदान किया जाता है, जो 41 एचपी पावर के साथ 182 NM टॉर्क उत्पन्न करता है।
यह ट्रैक्टर Dry एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल-मृदा से सुरक्षित रखता है। सॉलिस कंपनी के इस SOLIS 4015 E ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 38.3 एचपी है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है।
इस सॉलिस ट्रैक्टर में 55 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है। SOLIS 4015 E ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम निर्धारित की गई है।
साथ ही, इसमें Cat 2 Implement टाइप थ्री पॉइंट लिंकेज आती है। सॉलिस कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2030 किलोग्राम है और इसे 2080 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: सॉलिस 4215 E - Features, Specification and Price
SOLIS 4015 E ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में भी सुगम ड्राइव प्रदान करता है। सॉलिस कंपनी के इस ट्रैक्टर में 10 Forward + 5 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। यह ट्रैक्टर Single क्लच के साथ आता है और इसमें Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है।
सॉलिस कंपनी ने अपने इस SOLIS 4015 E ट्रैक्टर की 35.12 kmph फॉरवर्ड स्पीड तय की है। सॉलिस के इस SOLIS 4015 E ट्रैक्टर में Multi Disc Outboard Oil Immersed ब्रेक्स प्रदान किए गए हैं, जो टायरों पर अपनी शानदार पकड़ बनाए रखते हैं।
SOLIS 4015 E ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं।
भारत में SOLIS 4015 E ट्रैक्टर के साथ कंपनी 5 साल की वांरटी प्रदान करती है, जिससे यह किसानों के लिए एक 40 एचपी रेंज में काफी भरोसेमंद ट्रैक्टर बनता है। सॉलिस कंपनी का यह ट्रैक्टर आपको 4 व्हील ड्राइव में भी देखने को मिल जाता है।