आजकल आधुनिक युग में कृषि कार्यों को करने के लिए किसान भाई ट्रेक्टर का इस्तेमाल करते हैं। ट्रैक्टर के माध्यम से समस्त कृषि कार्य बड़ी आसानी से किए जा सकते हैं।
ट्रैक्टर सदैव किसानों की कृषि लागत और समय की बचत करता रहा है। ऐसे में हर किसान चाहता है कि उसके पास एक अच्छा ट्रैक्टर हो।
यदि आप किसान हैं और अपनी खेती-किसानी के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आपके लिए Solis YM 348A 4WD ट्रैक्टर काफी उत्तम विकल्प साबित हो सकता है।
कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम के साथ 48.5 एचपी पावर उत्पन्न करने वाले 3054 सीसी इंजन के साथ आता है।
Solis YM 348A 4WD ट्रैक्टर में आपको 3054 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में 16 Valve With Monoplunger FIP, Coolant cooled इंजन दिया गया है, जो 48.5 एचपी पावर के साथ 207.4 NM टॉर्क उत्पन्न करता है।
यह ट्रैक्टर Dry एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इसके इंजन को धूल मृदा से सुरक्षित रखता है। इस सॉलिस ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 41.2 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम जनरेट होता है।
Solis YM 348A 4WD ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1450 किलोग्राम निश्चित की गई है और इसमें CAT 2/CAT1 (ADDC) थ्री पॉइंट लिकेंज आती है।
सॉलिस कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1960 किलोग्राम है। इस सॉलिस ट्रैक्टर को 3562 MM लंबाई और 1618 MM चौड़ाई के साथ 3562 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: सॉलिस 4215 E - Features, Specification and Price
Solis YM 348A 4WD के ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग प्रदान किया गया है, जो खेतों में काफी आसान ड्राइव प्रदान करता है। यह ट्रैक्टर 8 Forward + 8 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है। सॉलिस कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dual क्लच दिया है और इसमें Synchro-Reverser टाइप ट्रांसमिशन आता है।
Solis YM 348A 4WD ट्रैक्टर की 29.78 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए हैं, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं।
यह सॉलिस ट्रैक्टर Independent पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540/540E आरपीएम जनरेट करती है। सॉलिस YM 348A ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को भरपूर ताकत हांसिल होती है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8.00 X 18 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर प्रदान किए गए हैं।
भारत में Solis YM 348A 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस 9.20 लाख रुपये निर्धारित की गयी है। इस सॉलिस YM 348A 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है।