सोनालीका ने चार महीने के अंदर 50 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर बेचकर नई कामयाबी हांसिल की

By: tractorchoice
Published on: 09-Aug-2024
सोनालीका ने चार महीने के अंदर 50 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर बेचकर नई कामयाबी हांसिल की

सोनालीका एक अव्वल दर्जे की ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, जिसका 150 से ज्यादा देशों में ग्राहक आधार है। सोनालीका एक लोकप्रिय और बेहतरीन ट्रैक्टर कंपनी होने की वजह से अधिकांश भारतीय किसानों की पहली पसंद बनी हुई है।

आज हम इस विषय पर इसलिए चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि सोनालीका ने महज 4 महीने में 50 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर बेचने की उपलब्धि हांसिल कर ली है। अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान कुल 51,268 (घरेलू + निर्यात) ट्रैक्टर बेचे हैं। 

श्री रमन मित्तल जी, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, (सोनालीका एंड सोलिस) ने खुशी जाहिर की 

श्री रमन मित्तल जी, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, (सोनालीका एंड सोलिस) ने लिंक्डइन पर पोस्ट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमको बेहद प्रसन्नता है, कि हमने मात्र 4 महीनों में 50 हजार से ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। 

अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान कुल 51,268 हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर बेचे गए हैं। हमने उद्योग की अपेक्षा में ज्यादा वृद्धि जारी रखी है। साथ ही, घरेलू बाजार की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी भी हासिल की है। 

जैसा कि भारत आने वाले महीनों में सबसे बड़े त्यौहारी सीजन का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है, हम किसानों को मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ती प्रतिबद्धता के साथ कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन पेश करना जारी रखेंगे। 

ये भी पढ़ें: सोनालीका ने जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट को जारी किया, जानें कितने ट्रैक्टर्स बेचे

सोनालीका अपनी बेहतरीन गुणवत्ता और आकर्षक डिजायन के लिए लोकप्रिय    

सोनालीका वैसे भी अपनी अनगिनत गुणवत्ता, उत्तम तकनीक और शानदार सर्विसेज के कारण भारत में बेहद प्रसिद्ध है। बतादें, कि अब केवल चार महीने में 51,268 ट्रैक्टर बेचकर सोनालीका ने अपनी क्षमता का बखूबी परिचय दिया है। 

अन्य ब्रांडों को पीछे छोड़ते हुए इस कंपनी ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हांसिल की है। घरेलू बाजार में बेहतरीन हिस्सेदारी प्राप्त करके सोनालीका एक बार फिर किसानों के दिलों पर राज कर रही है।

Similar Posts
Ad