सोनालिका डीआई 60 डीएलएक्स (Sonalika DI 60 DLX) एक आकर्षक ट्रैक्टर है जो की शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। सोनालिका कंपनी का ये ट्रैक्टर खेती के लिए एक बेहतरीन पेशकश है।
सोनालिका डीआई 60 डीएलएक्स (Sonalika DI 60 DLX) ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी कार्य के लिए सभी एडवांस तकनीक के साथ आता है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 60 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। ट्रैक्टर के इंजन में आपको सिलेंडर की संख्या 4 मिलती है। ट्रैक्टर का इंजन 1900 रेटेड आरपीएम जरनेट करता है।
आयल बाथ टाइप का एयर फ़िल्टर इसमें आपको देखने को मिलता है। पीटीओ की बात करे तो इस ट्रकटर का पीटीओ 51.6 एचपी पावर का आपको इस ट्रैक्टर में मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: SONALIKA DI 35 - फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और कीमत
सोनालिका डीआई 60 डीएलएक्स (Sonalika DI 60 DLX) ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो ट्रैक्टर की कीमत 8.25-8.95 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानो के बजट और ट्रैक्टर की फीचर्स के हिसाब से तय की गयी है।