स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर किसानों का साथी और माइलेज का बादशाह

By: tractorchoice
Published on: 12-Jul-2024
स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर किसानों का साथी और माइलेज का बादशाह

भारतीय किसानों की धड़कन स्वराज ट्रैक्टर्स खेत की जुताई से लगाकर फसल की ढुलाई तक के समस्त कार्य बड़ी सहजता से करने में सक्षम है। 

अपनी बेहतरीन कार्यकुशलता और अद्भुत क्षमताओं की वजह से इस ट्रैक्टर की बाजार में काफी मांग बनी रहती है। भारतीय किसानों के लिए किफायती कीमत पर बेहतरीन परफॉर्मंस वाले शक्तिशाली ट्रैक्टरों का निर्माण करने वाली स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर वर्षों से किसानों की पहली पंसद बने हुए हैं। 

स्वराज कंपनी अपने ग्राहक की बेहतरीन सुविधा और भरपूर सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रैक्टर तैयार करती है। स्वराज ट्रैक्टर्स (Swaraj Tractors) खेत की जुताई से लेकर फसल की ढुलाई तक के समस्त कार्यों को किसानों के लिए सहज बनाते हैं। 

इसलिए हर एक किसान एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने के बारे में सोचता है। इसलिए आज हम आपको शानदार माइलेज देने वाले SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे। 

स्वराज 843 एक्सएम की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?

SWARAJ की XM सीरीज में आने वाले स्वराज ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 2730 CC, Water Cooled इंजन प्रदान किया गया है, जो 45 एचपी पावर उत्पन्न करता है। 

कंपनी के इस ट्रैक्टर में 3-Stage Oil Bath टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से काफी सुरक्षित रखता है। इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 38.4 एचपी है और इसके इंजन से 1900 आरपीएम उत्पन्न होता है।

SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है। कंपनी की तरफ से इस ट्रैक्टर की 29.3 Kmph फॉरवर्ड स्पीड और 10.6 Kmph रिवर्स स्पीड निर्धारित की गई है। 

स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर की भार उठाने की कैपेसिटी 1200 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC, I and II type implement pins थ्री पॉइंट लिकेंज आती है। 

कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1830 किलोग्राम है। स्वराज कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3460 MM लंबाई और 1740 MM चौड़ाई के साथ 2055 MM व्हीलबेस में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: 35 HP में Swaraj 834 XM ट्रैक्टर किसानों का सच्चा साथी

स्वराज 843 एक्सएम के क्या-क्या फीचर्स हैं ?

SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (Optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है। 

कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। स्वराज का यह ट्रैक्टर Single/Dual (Optional) टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन उपलब्ध किया गया है। 

सवराज कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Oil immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं। 

इस ट्रैक्टर में Live Single Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है। स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.60 X 28 रियर टायर दिए गए हैं।

स्वराज 843 एक्सएम की कीमत और वारंटी की जानकारी 

भारतीय बाजार में स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.73 लाख से 7.10 लाख रुपये तय किया गया है। इस 843 एक्सएम ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है। कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है।

Similar Posts
Ad