खेत की जुताई करने में बेहद कारगर है यह कृषि यंत्र

By: tractorchoice
Published on: 30-May-2024
खेत की जुताई करने में बेहद कारगर है यह कृषि यंत्र

खेती-किसानी से जुड़े कृषि कार्यों को सुगमता पूर्वक संपन्न करने के लिए बाजार में विभिन्न प्रकार के शानदार कृषि उपकरण उपलब्ध हैं। 

इन्हीं कृषि उपकरणों में से एक सबसॉइलर कृषि उपकरण भी है, जो कम परिश्रम में खेतों की गहरी जुताई करने में सक्षम है। इस उपकरण को संचालित करने के लिए आपको ट्रैक्टर की जरूरत पड़ेगी। 

दरअसल, सबसॉइलर कृषि मशीन/ Subsoiler Agricultural Machine को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर खेत में संचालित किया जाता है। 

बतादें, कि इस सबसॉइलर कृषि मशीन को खेत में फसल बुवाई से पहले तैयार करने के लिए चलाया जाता है। यह उपकरण खेत में गहरी जुताई करने के लिए अत्यंत कारगर सिद्ध होता है। इस मशीन के द्वारा की गई जुताई के पश्चात किसानों की फसल में रोग लगने की संभावना काफी कम होती है। 

सबसॉइलर कृषि यंत्र क्या होता है ?

यह कृषि उपकरण ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलने वाला उपकरण है, जो खेत की कम समय में ही गहरी जुताई करने में सक्षम है। 

इसकी सहायता से मृदा को तोड़ना, मिट्टी को ढीला करना और गहरी शानदार जुताई करने के लिए सबसॉइलर कृषि मशीन बेहद प्रशिद्ध है। 

यह मशीन मोल्डबोर्ड हल, डिस्क हैरो या रोटरी टिलर मशीन की अपेक्षा काफी सही से खेत की जुताई करती है। इसके अतिरिक्त सबसॉइलर कृषि मशीन खेत की मृदा को बेहतरीन उर्वरकता शक्ति प्रदान करने में भी सहायता प्रदान करती है। इस मशीन से खेत की जुताई करने के पश्चात कृषकों को फसल की उत्तम पैदावार अर्जित होती है। 

सबसॉइलर कृषि मशीन का उपयोग 

किसान इस सबसॉइलर मशीन का ज्यादातर इस्तेमाल खेत की जुताई करने के लिए करते हैं। सबसॉइलर मशीन का उपयोग खेत में पानी रोकने के लिए भी किया जाता है। साथ ही, सबसॉइलर मशीन को खेत की बेकार हालत में सुधार करने के लिए भी खेत में चलाया जाता है। 

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी - कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

सबसॉइलर कृषि मशीन के क्या-क्या फायदे हैं ?

सबसॉइलर मशीन को खेत में चलाने के बाद फसल में कीट व रोग लगने की संभावना काफी कम हो जाती है। इससे खेत की मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बनी रहती है। 

जिन इलाकों में पानी की कमी के चलते खेत की सिंचाई नहीं की जाती है, उन इलाकों के लिए यह बहुत ही उपयोगी कृषि उपकरण है। 

इस मशीन की सहायता से किसान कम से कम ढाई फीट तक गहरी नाली तैयार कर सकते हैं। इससे किसानों पर मजदूरों का भार काफी कम आएगा। 

सबसॉइलर कृषि मशीन की कितनी कीमत है ?

सबसॉइलर कृषि मशीन कृषकों के लिए अत्यंत किफायती यंत्र है। दरअसल, भारतीय बाजार में सबसॉइलर मशीन की कीमत/Subsoiler Machine Price लगभग 12,600 रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक है। 

Similar Posts