स्वराज 717 (Swaraj 717) ट्रैक्टर बागवानी के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर

By: tractorchoice
Published on: 18-Mar-2024
स्वराज 717 (Swaraj 717) ट्रैक्टर बागवानी के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर

स्वराज 717 स्वराज कंपनी का एक छोटा ट्रैक्टर है इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर खेती के साथ बागवानी के कार्यो के लिए किया गया है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल बागवानी वाले किसान आपने बागवानी के बागों में कर सकते है। 

इस लेख में हम आपको स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

स्वराज 717 ट्रैक्टर इंजन पावर क्या है?  

स्वराज 717 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 15 hp का इंजन आपको मिल जाता है साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी ने 1 सिलिंडर आता है। ट्रैक्टर का इंजन 2300 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन  करता है।

ट्रैक्टर में एयर क्लीनर 3-स्टेज आयल बाथ टाइप का दिया है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा ऱखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड सिस्टम मिल जाता है।

स्वराज 717 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स स्लाइडिंग मेश गियरबॉक्स हैं। अधिक गियर्स विक्लप होने के कारण ट्रैक्टर में अच्छी स्पीड मिलती है। 
  • ट्रैक्टर के अगले टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 5.2 X 14 फ्रंट टायर और 8 X 18 रियर टायर कंपनी देती है।       
  • इसमें 3 पॉइंट लिंकेज ऑटोमैटिक ड्रिफ्ट और ड्राफ्ट कंट्रोल के साथ 780 किलोग्राम की हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता है
  • इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल स्टीयरिंग आपको मिलता है।

ये भी पढ़ें: स्वराज 855 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

स्वराज 717 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

स्वराज 717 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.20 - 3.30 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

किसानों के लिए स्वराज ट्रैक्टर 717 की कीमत बजट में ज्यादा फायदेमंद और किफायती है।

Similar Posts
Ad