कुबोटा MU सीरीज के टॉप 2 ट्रैक्टर मॉडल

By: tractorchoice
Published on: 11-Nov-2023
कुबोटा MU सीरीज  के टॉप 2 ट्रैक्टर मॉडल

किसान भाइयों कुबोटा कंपनी जापानी कंपनी है जो कि आधुनिक तकनीकी के साथ ट्रैक्टरों का निर्माण करती है।  ये कंपनी अब भारत में भी अच्छे ट्रैक्टर्स ले के आयी है। कुबोटा के ट्रैक्टर उन्नत तकनीक से भरपूर होते हैं जो कि खास कर किसानों के खेती के कार्य को आसान बनाने के लिए बनाये गए है। ये ट्रैक्टर्स बहुत सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से भरपूर है। हमारे इस लेख में हम आपको इस कंपनी के MU सीरीज के टॉप 2  ट्रैक्टर्स के बारे में जानकारी देंगे। 

Kubota MU 4501(4WD)

ट्रैक्टर फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन 

Kubota MU 4501 ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो कंपनी इस ट्रैक्टर में आपको 45 HP का दमदार और शक्तिशाली इंजन प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर में आपको इंजन कि क्यूबिक कैपेसिटी 2,434 cc दी गयी है। इस ट्रैक्टर का इंजन 4 सिलिंडर्स के साथ काम करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको कूलिंग सिस्टम वाटर कूल्ड मिलता है इसी के साथ ट्रैक्टर में धूल या मिट्टी ने जाए इसके लिए इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप एयर फ़िल्टर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: स्वराज 855 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन कंपनी प्रदान करती है। ट्रैक्टर के गीयरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर्स कंपनी प्रदान करती है। ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आपको मिलते है। ड्यूल क्लच इस ट्रैक्टर में कंपनी देती है। इसमें 8 x 18 के फ्रंट टायर और 13.6 x 28 के रियर टायर कंपनी देती है। ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1640 किलोग्राम है। ये ट्रैक्टर 4wd वेरिएंट में आता है। ट्रैक्टर में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।   

ट्रैक्टर की कीमत

इस ट्रैक्टर की कीमत ट्रैक्टर के फीचर्स और इंजन शक्ति के आधार पर निर्धारित की गयी है। ट्रैक्टर की कीमत 9 00 - 925 लाख रूपए तक है। किसान भाइयों आप इस ट्रैक्टर को खरीद कर अपनी खेती के कार्य को आसान बना सकते है। इस ट्रैक्टर से आप हर प्रकार के उपकरण भी चला सकते है ट्रैक्टर का इंजन हर प्रकार के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।

Kubota MU 5502-2WD

ट्रैक्टर फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन 

Kubota MU 5502 ट्रैक्टर के इंजन कि बात करें तो कंपनी इस ट्रैक्टर में आपको 50 HP का दमदार और शक्तिशाली इंजन प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर में आपको इंजन कि क्यूबिक कैपेसिटी 2,434 cc दी गयी है। इस ट्रैक्टर का इंजन 4 सिलिंडर्स के साथ काम करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको कूलिंग सिस्टम वाटर कूल्ड मिलता है इसी के साथ ट्रैक्टर में धूल या मिट्टी ने जाए इसके लिए इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप एयर फ़िल्टर दिया गया है।   

ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन कंपनी प्रदान करती है। ट्रैक्टर के गीयरबॉक्स में 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर्स कंपनी प्रदान करती है। ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आपको मिलते है। ड्यूल क्लच इस ट्रैक्टर में कंपनी देती है। इसमें 75x16 के फ्रंट टायर और 16.9 x 28 के रियर टायर कंपनी देती है। ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1640 किलोग्राम है। ये ट्रैक्टर 4wd वेरिएंट में आता है। ट्रैक्टर में 65 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। 

ट्रैक्टर की कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 880 920 लाख रूपए निर्धिरित की गयी है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर आपको थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। किसान भाइयों ये ट्रैक्टर खरीदकर आप खुद के कार्य को आसान कर सकते है।

Similar Posts
Ad