VST Shakti Viraaj XP 9054 DI ट्रैक्टर फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत

By: tractorchoice
Published on: 15-Nov-2023
VST Shakti Viraaj XP 9054 DI ट्रैक्टर फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत

VST Shakti Viraaj XP 9054 DI ट्रैक्टर एक दमदार ट्रेक्टर है जो की 50 hp के इंजन के साथ आता है। ये मॉडल एक बहुत उन्नत तकनीक से निर्मिंत ट्रैक्टर है। वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई बेहद आकर्षक डिजाइन वाला एक अमेजिंग और क्लासी ट्रैक्टर है। वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर कुशल और समृद्ध खेती प्रदान करता है। अगर आप 50 hp श्रेणी में  दमदार और अच्छी माइलेज देने वाला ट्रैक्टर लेने की सोच रहे है तो ये ट्रैक्टर आपके लिए बहुत अच्छा साधन हो  सकता है। यहां हम आपको VST Shakti Viraaj XP 9054 DI ट्रैक्टर के सभी फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर इंजन क्षमता 

ये ट्रैक्टर 50 hp के दमदार इंजन के साथ आता है। इंजन 3 सिलेंडर के साथ आता है। ट्रैक्टर का इंजन 3120 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई इंजन कैपेसिटी खेतों में शानदार माइलेज देती है। ये ट्रैक्टर खेती के हर कार्य  अच्छा प्रदर्शन करता है। 

ये भी पढ़ें: Eicher 280 Plus 4WD आया नए फीचर्स के साथ

वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई  फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • इस ट्रैक्टर में Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है। गियरबॉक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। 
  • वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई डुअल/सिंगल (ऑप्शनल) के साथ आता है। 
  • वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई तेल में डूबे हुए ब्रेक ब्रेक्स दिए गए हैं।  
  • इस मॉडल में मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग है जो अच्छी प्रतिक्रिया के लिए मदद करता है।
  • यह खेतों पर लंबे समय तक कार्य के लिए 50 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी प्रदान करता है।
  • वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई में 1800 किलोग्राम की मजबूत लिफ्टिंग कैपेसिटी है।
  • इस 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 6 x 16 / 6.5 x 16 और 7.5 x 16 के फ्रंट टायर हैं और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 और 12PR के रियर टायर हैं।
  • ट्रैक्टर में ड्राई-टाइप एयर फिल्टर और साइड शिफ्टर टाइप कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन है।

कीमत 

ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत  7.65 - 8.10 लाख रूपए तक है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के हिसाब से तय की गयी है। 

Similar Posts
Ad