VST Shakti Viraaj XP 9054 DI ट्रैक्टर एक दमदार ट्रेक्टर है जो की 50 hp के इंजन के साथ आता है। ये मॉडल एक बहुत उन्नत तकनीक से निर्मिंत ट्रैक्टर है। वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई बेहद आकर्षक डिजाइन वाला एक अमेजिंग और क्लासी ट्रैक्टर है। वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर कुशल और समृद्ध खेती प्रदान करता है। अगर आप 50 hp श्रेणी में दमदार और अच्छी माइलेज देने वाला ट्रैक्टर लेने की सोच रहे है तो ये ट्रैक्टर आपके लिए बहुत अच्छा साधन हो सकता है। यहां हम आपको VST Shakti Viraaj XP 9054 DI ट्रैक्टर के सभी फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
ये ट्रैक्टर 50 hp के दमदार इंजन के साथ आता है। इंजन 3 सिलेंडर के साथ आता है। ट्रैक्टर का इंजन 3120 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई इंजन कैपेसिटी खेतों में शानदार माइलेज देती है। ये ट्रैक्टर खेती के हर कार्य अच्छा प्रदर्शन करता है।
ये भी पढ़ें: Eicher 280 Plus 4WD आया नए फीचर्स के साथ
ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.65 - 8.10 लाख रूपए तक है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के हिसाब से तय की गयी है।