नौकरी छोड़ पॉलीहाउस खेती से किसान अंशुल की लाखों कमाई

By: tractorchoice Published on: 28-Aug-2025

छपरा के इस युवा किसान ने 35 हजार महीने की नौकरी छोड़ी और किसानी की नई तकनीकों को अपनाकर खेती की है। इससे वे बिना सीजन की सब्जियां सुरक्षित तरीके से उगाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। छपरा के युवा किसान अब नई-नई पद्धति से खेती करके नगदी फसल से मोटी कमाई कर रहे हैं। 

कृषि वैज्ञानिक से प्रशिक्षण लेने के बाद खास आइडिया से उन्नत किस्म का बीज लगाकर जबरदस्त फलन ले रहे हैं। जिस फलन को बेचकर अच्छी कमाई हो रही है। जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत शिशवा गांव निवासी अंशुल राज पॉलीहाउस में खेती करते हैं।

पॉलीहाउस में वे उन्नत किस्म की हरी सब्जी लगाकर अच्छा फलन लेते हैं। फिलहाल हाइब्रिड का खीरा लगाया गया है, जिसका फलन काफी जबरदस्त होता है। इसी तरह वे बिना सीजन के बहुत सी सब्जियां अच्छी तरह से उगाते हैं और उनसे मोटी कमाई भी हांसिल करते हैं। 

सिर्फ सीजन ही नहीं ऑफसीजन में भी कमाई

पॉलीहाउस में खेती करने पर ऑफ सीजन में भी फलन लिया जा सकता है। इस आइडिया से खेती करने पर फसल में किसी प्रकार का कीड़ा नहीं लगता है, इसके साथ ही बीमारी होने की कम संभावना रहती है। 

पॉलीहाउस लगाने के लिए सरकार के द्वारा उद्यान विभाग से 50% अनुदान भी दिया जाता है, जिसका लाभ लेकर किसान खेती कर रहे हैं और अपनी आय को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: अमरूद की बागवानी कैसे की जाती है जानिए इससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

बेहतर आय के लिए बेहतर तकनीक का उपयोग  

मीडिया से बातचीत में अंशुल राज ने बताया कि ‘खेती किसानी से अगर अच्छा करना चाहते हैं और अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं, तो नई टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ना जरूरी है। इसके लिए सरकार के द्वारा मदद भी किसानों को की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में मैं खीरा, शिमला मिर्च, गोभी सहित कई फसलों की खेती करता हूं, जिसमें फलन काफी जबरदस्त होता है। इसमें बिना सीजन के भी हरी सब्जियां उगाकर अच्छी कमाई हो सकती है। 

किसान को नौकरी से ज्यादा कमाई 

उन्होंने बताया कि उन्नत किस्म का खीरा, शिमला मिर्च, गोभी सहित कई हरी सब्जियां लगाता हूं, जिसका फलन काफी जबरदस्त होता है। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के बाद खास आइडिया से खेती कर रहा हूं। 

इसके पहले दूसरी कंपनी के लिए 35 हजार सैलरी पर काम कर रहा था। जब मेरे भैया ने खेती करने की सलाह दी तो मुझे बहुत अच्छा लगा। उसी समय से खेती कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि इस नई टेक्नोलॉजी से खेती करके अच्छी कमाई हो रही है। 


प्रश्न : सफल किसान अंशुल राज किस तकनीक का उपयोग कर खेती करते हैं ?

उत्तर : सफल किसान अंशुल राज पॉलीहाउस तकनीक का उपयोग कर साल भर सब्जियों की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। 

प्रश्न : पॉलीहाउस तकनीक क्या है ?

उत्तर : पॉलीहाउस तकनीक एक कृषि विधि है, जिसमें एक संरचना के अंदर पौधों को नियंत्रित तापमान, नमी और प्रकाश में उगाया जाता है। 

प्रश्न : पॉलीहाउस तकनीक के लिए कितना अनुदान दिया जाता है ?

उत्तर : पॉलीहाउस लगाने के लिए सरकार के द्वारा उद्यान विभाग से 50% अनुदान भी दिया जाता है, जिसका लाभ लेकर किसान खेती कर रहे हैं और अपनी आय को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहे हैं।


Similar Posts