नवरात्रि पर महिलाओं को फ्री LPG कनेक्शन का तोहफा

By: tractorchoice Published on: 25-Sep-2025

त्योहारी सीजन में लोग सरकार से किसी न किसी राहत की उम्मीद लगाए रहते हैं। इस बार नवरात्रि पर मोदी सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए मुफ्त LPG कनेक्शन बांटे जाएंगे। इसका सीधा फायदा गरीब घरों की महिलाओं को मिलेगा और आर्थिक मदद मिलेगी। 

तेल मंत्रालय के मुताबिक, इस योजना के विस्तार के लिए 676 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें से 512.5 करोड़ रुपये सिर्फ नए डिपॉजिट-फ्री कनेक्शन पर खर्च होंगे। हर कनेक्शन की लागत लगभग 2,050 रुपये होगी, जिसमें सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, इंस्टॉलेशन और गैस बुकलेट शामिल है। 

खास बात यह है, कि पहला सिलेंडर और चूल्हा भी बिल्कुल फ्री मिलेगा यानी महिलाओं को किसी भी प्रकार की शुरुआती लागत नहीं उठानी होगी। 

उज्ज्वला योजना की शुरुआत 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू हुई थी। शुरुआत में सरकार ने 8 करोड़ मुफ्त LPG कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था, जिसे 2019 तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 लॉन्च की गई, जिसमें और ज्यादा परिवारों को जोड़ा गया। 

अब तक देशभर में 10.33 करोड़ से ज्यादा परिवारों को इस योजना का फायदा मिल चुका है। इस नए ऐलान के बाद यह संख्या 10.58 करोड़ से ऊपर पहुंच जाएगी। 

ये भी पढ़े: नवरात्रि ऑफर: सोलर पंप की कीमत में भारी गिरावट

योजना का लाभ किन्हें मिलेगा ?

  • महिला आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • परिवार में पहले से कोई LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन ऑनलाइन या नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर किया जा सकता है।
  • KYC और जरूरी दस्तावेज जमा कराने के बाद ही कनेक्शन मिलेगा।
  • सरकार और ऑयल कंपनियां पूरी प्रक्रिया को टेक्नोलॉजी के जरिए मॉनिटर करती हैं, ताकि योजना का गलत इस्तेमाल न हो।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने क्या कहा ?

केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा, “उज्ज्वला योजना ने करोड़ों महिलाओं की रसोई को धुएं से मुक्त किया है। इससे उनकी सेहत बेहतर हुई है और जीवन में बड़ा बदलाव आया है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं की असली ताकत और सम्मान का प्रतीक है। 

डबल फायदा: GST 2.0 और LPG कनेक्शन

त्यौहार के सीजन में लोगों को एक और राहत मिली है। 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 के तहत कई जरूरी सामान, खासकर किचन से जुड़ी चीजें सस्ती हो गई हैं। ऐसे में महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री LPG कनेक्शन और रसोई के सामान में राहत-दोहरा फायदा मिल रहा है।

ये भी पढ़े: PMFBY: कटाई के बाद फसल नुकसान पर मिलेगा बीमा क्लेम

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सरकारी आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/e-kyc.html पर जाना होगा।  
  • उसके बाद कनेक्शन चुनें जैसे उज्ज्वला या फिर जो आपके पास कनेक्शन हो उसका चुनाव करें। 
  • फिर अपना राज्य और गैस वितरक का नाम को सलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपना मोबाइल नबंर, कैप्चा और आपके पास ओटीपी आयेगा उसको दर्ज करना न भूलें। 
  • आगे अपने परिवार का विवरण, व्यक्तिगत जानकारी, पता और बैंक की सारी जानकारी भरें। 
  • उसके बाद आवेदन सबमिट करने पर एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. इसे लेकर नज़दीकी गैस एजेंसी पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरी करें। 

उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आवेदक महिला का आधार कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र और बीपीएल कार्ड की भी जरूरत होती है। आवेदन करने वाली महिला का नाम परिवार की गरीबी रेखा सूची में दर्ज होना चाहिए। 



प्रश्न : उज्ज्वला योजना के लिए कितनी धनराशि मंजूर की गई है ?

उत्तर : तेल मंत्रालय के अनुसार इस योजना के विस्तार के लिए केंद्र सरकार द्वारा 676 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

प्रश्न : नए डिपॉजिट-फ्री कनेक्शन पर खर्च और लागत क्या है ? 

उत्तर : केंद्र द्वारा 512.5 करोड़ रुपये सिर्फ नए डिपॉजिट-फ्री कनेक्शन पर खर्च होंगे और हर कनेक्शन की लागत लगभग 2,050 रुपये होगी। 

प्रश्न : उज्ज्वला योजना की शुरुआत कब और किसने की थी ?

उत्तर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में किया था।

Similar Posts