फसल नुकसान पर बड़ी कार्रवाई, 53 हजार किसानों को आर्थिक सहायता

By: tractorchoice Published on: 20-Dec-2025

किसानों को 116 करोड़ रुपए का मुआवजा जारी

हरियाणा सरकार ने खरीफ सीजन में अधिक बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए 116 करोड़ 15 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी कर दी है, जिससे अगस्त–सितंबर में फसल नुकसान झेलने वाले 53,821 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि किसानों के खातों में भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले एक सप्ताह के भीतर पूरी राशि लाभार्थियों तक पहुंच जाएगी। इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने तुरंत राहत देने का फैसला लिया है।

फसलवार मुआवजा प्रदान किया गया

सिविल सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने फसलवार सहायता राशि का विवरण देते हुए बताया कि बाजरे के लिए 35 करोड़ 29 लाख रुपये, कपास के लिए 27 करोड़ 43 लाख रुपये, धान के लिए 22 करोड़ 91 लाख रुपये और ग्वार के लिए 14 करोड़ 10 लाख रुपये जारी किए गए हैं। 

अगस्त–सितंबर में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से बड़े पैमाने पर फसल नुकसान हुआ था, जिसके बाद सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर किसानों से नुकसान का पंजीकरण कराया। 

इस प्रक्रिया में 5.29 लाख से अधिक किसानों ने 31 लाख एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण कराया, जिनमें सत्यापन के बाद 53,821 किसानों की 1,20,380 एकड़ भूमि में नुकसान की पुष्टि हुई और उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है।

सर्वाधिक नुकसान की चपेट में आए जिले 

मुख्यमंत्री ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान चरखी दादरी, हिसार और भिवानी जिलों में हुआ, जहां क्रमशः 23 करोड़ 55 लाख, 17 करोड़ 82 लाख और 12 करोड़ 15 लाख रुपये जारी किए गए हैं, जबकि पशुधन और मकान क्षति के लिए पहले ही अलग से सहायता दी जा चुकी है। सत्यापन में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को निलंबित किया गया है। 

इसके साथ ही सरकार ने बाजरा किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत 575 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 358 करोड़ 62 लाख रुपये जारी किए हैं, जिससे 1.57 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। 

अब तक प्रदेश में बाजरा भावांतर के रूप में कुल 1,285 करोड़ 62 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं, जो किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ट्रैक्टरचॉइस पर आपको सभी प्रकार के ट्रैक्टरों, औजारों और अन्य कृषि उपकरणों से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी मिलती है। ट्रैक्टरचॉइस ट्रैक्टर की कीमतों, ट्रैक्टर की तुलना, ट्रैक्टर से संबंधित फोटो, वीडियो, ब्लॉग और अपडेट के बारे में जानकारी के साथ-साथ सहायता भी प्रदान करता है। 

Similar Posts