पुणे किसान मेला 2025 का भव्य शुभारंभ, जानें मेला की खासियत

By: tractorchoice Published on: 11-Dec-2025

पुणे किसान मेला 2025

भारत का सबसे बड़ा कृषि मेला “पुणे किसान मेला 2025” 10 दिसंबर से मोशी, पिंपरी–चिंचवड़ स्थित पुणे इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (PIECC) में शुरू हो चुका है। यह मेला 10 से 14 दिसंबर 2025 तक रोज़ाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। 

भारतीय कृषि को आधुनिक तकनीकों, नवाचारों और नए व्यापार अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से इस एक्सपो में किसानों को नए ट्रैक्टर, उन्नत कृषि यंत्र और एग्री-टेक सॉल्यूशंस एक ही स्थान पर देखने और खरीदने का मौका मिलेगा।

बड़े पैमाने पर किसानों और प्रदर्शकों की भागीदारी

इस वर्ष मेले में 2 लाख से अधिक किसानों के आने की संभावना है और 1,000+ प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्मार्ट फार्मिंग, ग्रीन इनोवेशन, स्टार्टअप ज़ोन, बायोटेक और B2B नेटवर्किंग जैसे 15 से ज्यादा थीम-आधारित मंडप विशेष आकर्षण हैं। 

साथ ही कई कंपनियां पहली बार अपने नए ट्रैक्टर मॉडल, ड्रोन स्प्रे मशीनें, स्मार्ट सिंचाई सिस्टम और उन्नत एग्री-टेक गेजेट लॉन्च कर रही हैं। 73,000 वर्ग मीटर के विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र और बड़े पार्किंग स्पेस के साथ PIECC आसानी से भारी भीड़ को संभाल सकता है।

ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और एग्री-टेक मशीनरी का बड़ा प्रदर्शन

इस कृषि मेले मेंसोनालीका, सॉलिस यानमार, महिंद्रा, कूपर, कैप्टन जैसे प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड अपने लोकप्रिय और नए मॉडल पेश कर रहे हैं। सोनालीका CNG ट्रैक्टर, टाइगर सीरीज, महिंद्रा कॉटन हार्वेस्टर, कूपर 5001/5000 और कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर कई किसानों के आकर्षण का केंद्र हैं। 

वहीं शक्तिमान, फील्डकिंग, भूदेव और अन्य कंपनियां नए कृषि उपकरण प्रदर्शित कर रही हैं। हार्वेस्टिंग मशीनरी में क्लास, बलकार, बाहुबली, दशमेश और ग्रीन लैंड जैसे ब्रांडों की आधुनिक मशीनें विशेष रूप से देखने योग्य हैं। टायर सेगमेंट में बीकेटी और CEAT हाई-परफॉर्मेंस कृषि टायर प्रस्तुत कर रहे हैं।

किसानों के लिए सीख और रजिस्ट्रेशन शुरू

मेला केवल उपकरणों का केंद्र ही नहीं, बल्कि किसानों के लिए सीखने का एक बड़ा मंच है, जहां पैनल डिस्कशन, फील्ड डेमो, वर्कशॉप और सेमिनार लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। 

प्रदर्शकों को डिजिटल कनेक्ट पैकेज के जरिए रियल-टाइम एनालिटिक्स और किसान ऐप जैसी सुविधाएं मिलेंगी। किसान एग्री शो 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, और टिकट कीमतें भी काफी किफायती हैं। अधिक जानकारी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं— pune.kisan.in

Similar Posts