ट्रैक्टर इंडस्ट्री में क्रांति: सोनालिका का पहला CNG/CBG मॉडल लॉन्च

By: tractorchoice Published on: 25-Nov-2025

सोनालिका ने अपना पहला CNG/CBG ट्रैक्टर लांच किया

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने नागपुर में एग्रोविजन 2025 में अपना पहला CNG/CBG ट्रैक्टर दिखाकर सस्टेनेबल खेती में एक नया चैप्टर शुरू किया है। भारत के नंबर 1 ट्रैक्टर एक्सपोर्टर के तौर पर जाना जाने वाला यह ब्रांड इस फ्यूचर-रेडी हॉलेज मशीन के साथ क्लीन मोबिलिटी के लिए अपने कमिटमेंट को और पक्का करता है। इसे भारतीय खेतों में फ्यूल की लागत कम करने और एमिशन कम करने के लिए तैयार किया गया है।

भारत के क्लीन-एनर्जी विजन के साथ जुड़ा हुआ

यह अनावरण श्री नितिन गडकरी और श्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुआ। उनकी मौजूदगी ने रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ भारत के बढ़ते कदम को हाईलाइट किया। यह ट्रैक्टर सरकार के SATAT और गोबरDHAN मिशन को सपोर्ट करता है, जिसका लक्ष्य ग्रामीण भारत में बायो-एनर्जी के उपयोग को बढ़ाना है।

कम ऑपरेटिंग कॉस्ट वाला एक हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टर, नया CBG/CNG ट्रैक्टर हेवी हॉलेज के लिए तैयार किया गया है। जहाँ टॉर्क, ड्यूरेबिलिटी और फ्यूल की बचत जरूरी है।

नया CBG/CNG ट्रैक्टर की खास बातें:-

फ्यूल बचाने वाला 2000 RPM इंजन, साइड-शिफ्ट सिस्टम के साथ 12+3 कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन, ज़्यादा मजबूत ढुलाई के लिए 14.9x28 रियर टायर

40 kg डुअल फ्यूल कैपेसिटी (CNG + CBG), जिससे बार-बार रीफिलिंग की जरूरत नहीं पड़ती, एग्रोविजन 2025 में, सोनालीका ने CNG इस्तेमाल के लिए ऑप्टिमाइज किया गया एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सेटअप भी दिखाया। यह ग्रामीण भारत में बढ़ते CNG इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करता है।

कंपनी का भविष्य का विजन

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, रमन मित्तल ने कहा कि यह लॉन्च सोनालीका के पावरफुल लेकिन इको-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी पर फोकस को और मजबूत करता है। 

उन्होंने कहा कि साफ, स्मार्ट और कॉस्ट-एफिशिएंट सॉल्यूशन भारतीय खेती के अगले फेज़ को तय करेंगे। 

नया ट्रैक्टर मजबूत ढुलाई, कम ऑपरेटिंग कॉस्ट और कम एमिशन देकर इस लक्ष्य के साथ है। सोनालीका ट्रैक्टर का मकसद किसानों को ऐसी तकनीक देना है, जो हैवी-ड्यूटी परफॉर्मेंस दे और साथ ही एक साफ और ज़्यादा सस्टेनेबल भविष्य को सपोर्ट करे।

प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न: सोनालिका ने अपना पहला CNG/CBG ट्रैक्टर किस इवेंट में प्रदर्शित किया ?

सोनालिका ने अपना पहला CNG/CBG ट्रैक्टर एग्रोविजन 2025, नागपुर इवेंट में पेश किया है। 

प्रश्न: यह ट्रैक्टर भारत के किन दो प्रमुख सरकारी मिशनों को सपोर्ट करता है ?

SATAT मिशन और गोबरDHAN मिशन 

प्रश्न: इस नए CNG/CBG ट्रैक्टर की इंजन RPM क्षमता कितनी है ?

इस नए CNG/CBG ट्रैक्टर की इंजन 2000 RPM तक है। 

प्रश्न: इस ट्रैक्टर में किस प्रकार का ट्रांसमिशन दिया गया है ?

इस ट्रैक्टर में 12+3 कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन (साइड-शिफ्ट सिस्टम) है। 

Similar Posts