कैप्टन (Captain) 200 DI ट्रैक्टर आता है शक्तिशाली इंजन के साथ

By: tractorchoice
Published on: 01-Mar-2024
कैप्टन (Captain) 200 DI ट्रैक्टर आता है शक्तिशाली इंजन के साथ

कैप्टेन (Captain) कंपनी किसानों के लिए लंबे समय तर ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। आज के इस लेख में हम आपको इस कंपनी के एक ट्रैक्टर के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। कैप्टन 200 DI कैप्टन ट्रैक्टर (Captain Tractor) एक सफल ट्रैक्टर है। 

कैप्टन 200 DI  ट्रैक्टर सभी नवीनतम तकनीक के साथ आता है, जिससे खेत में काम करना आसान होता है। यहां आप कैप्टन 200 DI  ट्रैक्टर के सभी फीचर्स, गुणवत्ता और उचित मूल्य के बारे में जानेंगे।

कैप्टेन (Captain) 200 DI ट्रैक्टर का इंजन

ट्रैक्टर में 20Hp का इंजन मिल जाता है, इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको  सिलिंडर संख्या -1 मिलती है। साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 947.4 cc है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।  कूलिंग सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है।

कैप्टेन (Captain) 200 DI ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • ट्रांसमिशन टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन आपको मिलता है।
  • No. of गियर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 9 फॉरवर्ड +3 रिवर्स गियरबॉक्स में गियर्स मिलते है।
  • तेल में डूबे ब्रेक आपको मिलते है, जिससे की ट्रैक्टर को आसानी से रोका जा सकता है।
  • टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 5.00X12 / 5.25 X 14 के है और रियर टायर8.00x18 / 8.30 X 20 दिए गए है।
  • ट्रैक्टर का कुल वजन 830 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें: सोनालिका DI 750 III ट्रैक्टर है खेती के कार्यों का एक्सपर्ट

कैप्टेन (Captain) 200 DI ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.15-3.65 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गयी है इस ट्रैक्टर से बागवानी के कार्य आसनी से किये जा सकते है।

Similar Posts