कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर की संपूर्ण जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 10-Mar-2025
Captain 223 4WD Mini Tractor Features & Price in India

भारतीय कृषि क्षेत्र में कैप्टन कंपनी एक प्रसिद्ध नाम है। कैप्टन कंपनी ने भारतीय ट्रैक्टर सेगमेंट में जाना पहचाना नाम है।

यह कंपनी सालों से कृषकों को बेहतरीन गुणवत्ता वाले ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है। कैप्टन कंपनी बेहतरीन तकनीक और आधुनिक फीचर्स से लैश ट्रैक्टर्स को बाजार में पेश करती आई है। 

अपनी इन्ही सब खूबियों की वजह से कैप्टन ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। 

यदि आप छोटे पैमाने पर खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। 

कैप्टन कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर बेशक कॉम्पैक्ट है, लेकिन यह काफी उच्च प्रदर्शन और शक्ति प्रदान करता है। ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में हम जानेंगे Captain 223 4WD ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Captain 223 4WD ट्रैक्टर की खूबियां 

Captain 223 4WD ट्रैक्टर 952 CC क्षमता वाला 3-सिलेंडर Water Cooled इंजन के साथ आता है। यह 22 HP की दमदार पावर जनरेट करता है। इसका इंजन 3000 RPM पर कार्य करता है, जिससे यह ज्यादा कार्यसक्षम बनता है। 

Captain 223 4WD ट्रैक्टर के वजन और साइज की बात करें तो इसका कुल वजन 885 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 2884 MM, चौड़ाई 1080 MM और ऊंचाई 1470 MM है। 

इसमें आपको 1500 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा जो इसका संतुलन बनाए रखने में काफी सहयोग करता है।

Captain 223 4WD ट्रैक्टर में आपको ज्यादा क्षमता वाला ईंधन टैंक प्रदान किया गया है, जिसकी वजह से लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के कार्य किया जा सकता है। 

इस ट्रैक्टर में आपको उच्च भार उठाने की क्षमता मिलती है, जो कि इसको विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयोगी बनाती है।

कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स 

अगर हम कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर के अंदर ट्रांसमिशन और गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन और 9 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स मिलता है। इसकी फॉरवर्ड स्पीड 5 kmph है।

कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic स्टीयरिंग दी गई है जिसकी मदद से इसको आसानी से चलाया जा सकता है। इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिलते हैं, जो खेतों में ज्यादा ग्रिप प्रदान करते हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। 

ये भी पढ़ें: 20 HP वाले कैप्टन 200 डीआई एलएस मिनी ट्रैक्टर की फायदेमंद खूबियां

कीमत 

भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में कैप्टन 223 4WD की कीमत 4.10 से 4.90 लाख* के बीच में तय की गई है। कैप्टन कंपनी ने अपने इस 223 4WD ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट को ध्यान में रखकर तय की है।

निष्कर्ष-

कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर काफी किफायती कीमत पर बाजार में किसानों के लिए उपलब्ध है। इसका खेती में इस्तेमाल कर किसान बहुत कम ईंधन खर्च में कृषि कार्यों को पूरा कर सकते हैं। 

Similar Posts