20 HP वाले कैप्टन 200 डीआई एलएस मिनी ट्रैक्टर की फायदेमंद खूबियां

By: tractorchoice
Published on: 30-Nov-2024
20 HP वाले कैप्टन 200 डीआई एलएस मिनी ट्रैक्टर की फायदेमंद खूबियां

ट्रैक्टर कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है। एक तरह से कहा जाए तो ट्रैक्टर कृषि की रीढ़ की हड्डी बन चुका है। 

खेत की जुताई से लेकर फसल को मंडी तक पहुँचाने में ट्रैक्टर की अहम भूमिका रहती है। भारत के अंदर बड़े पैमाने पर किसान खेती के लिए कैप्टन ट्रैक्टर्स उपयोग करते हैं। 

कंपनी के ट्रैक्टर्स स्मार्ट फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में आते हैं, जो कम ईंधन खपत में कृषि के अधिक कार्य कर सकते हैं। 

अगर आप भी छोटी जोत या बागवानी के लिए ताकतवर मिनी ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर बेहद अच्छा विकल्प हो सकता है। 

इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर में 20 एचपी पावर और 2200 आरपीएम उत्पन्न करने वाला 947.4 सीसी इंजन दिया गया है।

कैप्टन 200 डीआई एलएस की अद्भुत विशेषताएं 

Captain 200 DI LS ट्रैक्टर में आपको 947.4 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन प्रदान किया जाता है, जो कि 20 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। 

कैप्टन कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर में बेहद अच्छी गुणवत्ता वाले एयर फिल्टर उपलब्ध किए हैं, जो खेतों में कार्य करने के दौरान इंजन को धूल मिट्टी से बचाकर रखते हैं। इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर के इंजन से 2200 आरपीएम जनरेट होता है। 

इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की 27.60 Kmph फॉरवर्ड स्पीड तय की गई है, जिससे किसान कम वक्त में अधिक से अधिक कृषि कार्य कर सकते हैं। 

यह ट्रैक्टर बेहतरीन भार उठाने वाली क्षमता के साथ आता है, जिससे किसान एक बार में ज्यादा फसल की ढुलाई कर सकते हैं। 

Captain 200 DI LS ट्रैक्टर का कुल वजन 830 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2665 एमएम लंबाई, 1030 एमएम चौड़ाई और 1325 एमएम ऊंचाई के साथ 1490 एमएम व्हीलबेस में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें: भारतीय किसानों के दिल पर राज करने वाले टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर

कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर के अद्भुत फीचर्स

Captain 200 DI LS ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टियरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़-खाबड़ मार्गों पर भी आसान ड्राइव प्रदान करता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है। 

यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं।

इस मिनी ट्रैक्टर में बेहतरीन क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर किसान लंबे समय तक कृषि कार्य कर सकते हैं। यह कैप्टन ट्रैक्टर Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

Captain 200 DI LS ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव प्रदान किया गया है, इस ट्रैक्टर में 5.00X12 / 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8.00x18 / 8.30 X 20 रियर टायर दिए गए हैं। 

यह मिनी ट्रैक्टर ADDC हाइड्रोलिक, प्रोजेक्टर हेड लैंप, फ्रंट ओपनिंग बोनट, एलईडी लाइट्स फ्रंट और टेल, रबर पैड, रबर मैट के साथ वाइड फुट और साइड शिफ्ट गियर जैसे कई फीचर्स के साथ आता है।

कैप्टन 200 डीआई एलएस की कीमत और रंग क्या हैं ?

भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में Captain 200 DI LS ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख से 3.81 लाख रुपये तय की गई है। 

इस कैप्टन 20 एचपी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और वहां के रोड टैक्स की वजह से भिन्न हो सकती है। 

कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को 3 प्रकार के रंगो में प्रस्तुत करने का विकल्प दिया है, जिसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल हैं।

Similar Posts
Ad