फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 20-Mar-2024
फाॅर्स ORCHARD DLX LT  ट्रैक्टर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

फाॅर्स ORCHARD DLX LT  ट्रैक्टर एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो की 27 HP के शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। इस ट्रैक्टर के निर्माण खास कर बागवनी के कार्यो के लिए किया गया है। 

ये ट्रैक्टर बेहद आकर्षक डिज़ाइन के साथ में आता है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे।

फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर की इंजन पावर 

ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 27 HP  का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 

फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1947 cc है और इसमें आपको 3 सिलिंडर देखने को मिल जाते है। साथ ही इसके इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको वाटर कूल्ड कलिंग सिस्टम मिल जाता है।

फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे टॉप इस ट्रैक्टर में आपको इजी शिफ्ट वाला कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन मिल जाता है। इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको8 फॉरवर्डऔर  4 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाते है। 
  • पावर  टेक -ऑफ की बात करे तो इस ट्रेक्टर में आपको 540 & 1000 रेटेड स्पीड वाला पीटीओ मिल जाता है जिससे की आप पीटीओ से चलने वाले उपकरणों को आसानी से चला सकते है। 
  • हाइड्रोलिक्स की बात करे तो फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर में आपको टाइप A.D.D.C. सिस्टम वाला हाइड्रोलिक्स मिल जाता है जिसके साथ में आपको  Bosch कण्ट्रोल वाल्व बजी इस ट्रैक्टर में मिल जाती है। 
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 1000 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी मिल जाती है जिससे की आप धुलाई के कार्य भी आसानी से कर सकते है। 
  • फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर में आसान कटाई के लिए आपको स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल और/ पावर दोनों मिल जाते है आप आपने हिसाब से इसका चयन कर सकते है। 
  • टर्निंग रेडियस की बात करे तो बरअक्स के साथ ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 2.5 M  है। 
  • इस ट्रैक्टर के क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 280 & 224 के साइज का क्लच मिल जाता है जो की ड्राई, ड्यूल क्लच प्लेट के साथ में आता है।
  • फाॅर्स ORCHARD DLX LT  में पूरी तरह से तेल में डूबा हुआ मल्टीप्लेट सीलबंद डिस्क ब्रेक इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाता है। 
  • टायर्स की बात करे तो फाॅर्स ORCHARD DLX LT  ट्रैक्टर  में आपको 5 X 15 के फ्रंट टायर और , 9.5x2411.2x24 रियर टायर आपको मिल जाते है साथ ही ऑप्शन में आपको  12.4 X 24(रियर) टायर भी मिल जाते है। 

ये भी पढ़ें: Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर की कीमत क्या है? 

फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.28-5.45 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फर्क भी देखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानो के बजट के हिसाब से निर्धारित की गयी है।

इस लेख में आपने फाॅर्स ORCHARD DLX LT ट्रैक्टर के बारे में जाना ट्रैक्टर चॉइस पर आप ट्रैक्टर, उपकरणों और खेतीबाड़ी की जानकारी के बारे में विस्तार से जान सकते है।

Similar Posts
Ad