मैसी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है। किसान इस कंपनी के ट्रैक्टरों को बहुत पसंद करते है, इस कंपनी के ट्रैक्टर बहुत ही शक्तिशाली होते है। कंपनी समय समय पर किसानों के लिए नए ट्रैक्टर लांच करती है ताकि किसानों का खेती का कार्य आसानी से हो सके, इसी कड़ी में चलते हुए कंपनी ने बागवानी के लिए नया ट्रैक्टर लांच किया है, इसका नाम मैसी फर्ग्यूसन 5225 है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको (17.6 kW )24 hp श्रेणी का इंजन मिलता है जिससे की किसान बागवानी के साथ खेती के सभी कार्य आसानी से कर सकते है। इंजन में आपको 2 cylinder मिलते है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1290 cc है। इस ट्रैक्टर के इंजन में Fuel Injection Pump Inline का दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ
ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर आता है शानदार फीचर्स के साथ
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो 5225 ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की जाती है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फर्क भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत ट्रैक्टर के फीचर्स के आधार पर निर्धारित की गयी है।