मैसी फर्ग्यूसन 5225 ट्रैक्टर है बागवानी का बादशाह

By: tractorchoice
Published on: 07-Feb-2024
मैसी फर्ग्यूसन 5225 ट्रैक्टर है बागवानी का बादशाह

मैसी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है। किसान इस कंपनी के ट्रैक्टरों को बहुत पसंद करते है, इस कंपनी के ट्रैक्टर बहुत ही शक्तिशाली होते है। कंपनी समय समय पर किसानों के लिए नए ट्रैक्टर लांच करती है ताकि किसानों का खेती का कार्य आसानी से हो सके, इसी कड़ी में चलते हुए कंपनी ने बागवानी के लिए नया ट्रैक्टर लांच किया है, इसका नाम मैसी फर्ग्यूसन 5225 है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।       

मैसी फर्ग्यूसन 5225 ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है? 

इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको (17.6 kW )24 hp श्रेणी का इंजन मिलता है जिससे की किसान बागवानी के साथ खेती के सभी कार्य आसानी से कर सकते है। इंजन में आपको 2 cylinder मिलते है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1290 cc है। इस ट्रैक्टर के इंजन में Fuel Injection Pump Inline का दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ

मैसी फर्ग्यूसन 5225 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • Clutch टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको सिंगल ड्राई फ्रिक्शन प्लेट वाला (डायाफ्राम) क्लच मिलता है। 
  • ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने टाइप पार्शियल कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन प्रदान किया है और इसके गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स  स्पीड के गियर्स है। 
  • टायर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 13.33 cm x 35.56 cm (5.25 x14) फ्रंट और 21.08 cm x 60.96 cm (8.3X24) रियर टायर आपको मिलते है जो की आसानी से कार्य कर सकते है। 
  • PTO टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको लाइव, Two speed पीटीओ मिलते है ,मैसी फर्ग्यूसन 5225 का स्टीयरिंग टाइप Manual steering है।
  • यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करे तो 27.5 लीटर का फ्यूल टैंक इस ट्रैक्टर में आता है।
  • मैसी फर्ग्यूसन 5225 में 750 kg वजन उठाने की मजबूत क्षमता है।
  • इस 5225 ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर होते हैं।
  • इस ट्रैक्टर में कुल वजन 1115 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर आता है शानदार फीचर्स के साथ

मैसी फर्ग्यूसन 5225 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो 5225 ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की जाती है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फर्क भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत ट्रैक्टर के फीचर्स के आधार पर निर्धारित की गयी है।

Similar Posts
Ad