New Holland 3230 TX ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

By: tractorchoice
Published on: 12-Feb-2024
New Holland 3230 TX ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

न्यू हॉलैंड की कृषि उपकरण उत्पादक कंपनी विश्वव्यापी स्तर पर खेती क्षेत्र में अग्रणी है। New Holland किसानों की खेती को बेहतर और अधिक उत्पादक बनाने के लिए विश्व भर में जाना जाता है। 

यदि आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस ट्रैक्टर में 2500 CC इंजन है, जो 2000 आरपीएम पर 44 HP पावर पैदा करता है।  

New Holland 3230 TX ट्रैक्टर की इंजन पावर 

New Holland 3230 TX ट्रैक्टर का 4 सिलेंडर, 2500 सीसी की क्षमता वाला इंजन 44 HP पावर के साथ 160.7 NM की टॉर्क पैदा करता  है। 

कंपनी के इस ट्रैक्टर में ऑयल बाथ है और इसमें एक पूर्व-संशोधित हवा फिल्टर है, जो इंजन को धूल से सुरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर का मैक्सपीटीओ पावर 38 HP है और इसका इंजन 2000 RPM का उत्पादन करता है।

New Holland 3230 TX ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

New Holland 3230 TX ट्रैक्टर में पावर/मैकेनिक स्टीयरिंग है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है। इस कपंनी ट्रैक्टर में 8 आगे और 2 पीछे गियर है। 

इस ट्रैक्टर, TX सीरीज का हिस्सा है, 2.39 से 29.51 किमी प्रति घंटे की फॉरवर्ड स्पीड और 3.11 से 11.30 किमी प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड है। कम्पनी का यह ट्रैक्टर एक/दो क्लच के साथ आता है और पूरी तरह से निरंतर मेष टाइप ट्रांसमिशन देता है।

ये भी पढ़ें: New Holland Excel 6010 - फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन और कीमत

इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर में Eptraa-7 स्पीड पावर टेकऑफ है, जो 540 और 540 E आरपीएम उत्पन्न करता है। कंपनी का 46 लीटर का ईंधन टैंक इस ट्रैक्टर में दिया जाता है, जिससे किसान एक बार में खेतों में लंबे समय तक काम कर सकते हैं। New Holland 3230 TX ट्रैक्टर 4WD में 8.3 x 24 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर हैं। 

New Holland 3230 TX ट्रैक्टर का कुल वजन 1810 kg है, जिसमें 1800 kg की लोडिंग क्षमता है।       

कंपनी का यह ट्रैक्टर 3 पॉइंट लिंकेज के साथ आता है, जो कृषि उपकरणों को आसानी से चलाने में मदद करता है। 3415 MM की लंबाई और 1700 MM की चौड़ाई वाले इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर का 1920 MM व्हीलबेस है।  

New Holland 3230 TX  ट्रैक्टर की कीमत 

ट्रैक्टर की कीमत  6.94-9.07 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

Similar Posts
Ad