किसान भाइयों जैसा की आप जानते है भारत में न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर जानी मानी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है। ये कंपनी किसानों की ज़रूरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर के ट्रैक्टर किसानों द्वारा बहुत पसंद भी किये जाते है।
न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर वर्तमान में भारत में अत्याधुनिक तकनीक वाले 35 एचपी से 90 एचपी ट्रैक्टरों की श्रृंखला प्रदान करती है।
यह भारत में पहली कंपनी थी जिसने फसलों की उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए भारतीय किसानों के लिए मशीनीकरण के समाधान के लिए सबसे उपयुक्त और उन्नत रेंज पेश की। समय समय पर कंपनी किसानों की जरुरत के हिसाब से नए ट्रैक्टर बनाती रहती है।
न्यू हॉलैंड New Holland Excel 6010 ट्रैक्टर भी कंपनी ने किसानों की खेती को आसान बनाने के लिए बनाया है। हमारे इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानेगे।
New Holland Excel 6010 की इंजन क्षमता 60 hp है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है जो की बड़े और लंबे समय तक कृषि कार्यो के लिए बहुत उत्तम है। ट्रैक्टर में कंपनी ३ सिलेंडर प्रदान करती है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इंटरकूलर सिस्टम ट्रैक्टर के अंदर प्रदान किया गया है।
ट्रैक्टर में आपको रोटरी फ्यूल पंप दिया गया है जो की इंजन तक फ्यूल को पहुंचाता है। इंजन को सुरक्षित रखने के लिए ड्राई एयर फिलटर ट्रैक्टर में दिया गया है जो की इंजन को धूल और मिटटी से बचाता है।
ये भी पढ़ें: FARMTRAC 45 ULTRAMAXX 4WD - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
ट्रैक्टर का इंजन फ्यूल की बचत करता है और जोरदार कम को भी आसानी से कर देता है। जिससे तेल की बचत होती है और कृषि कार्य कम बजट में भी आसानी से किए जा सकते है। इस ट्रैक्टर का इंजन कंपनी ने इस प्रकार से बनाया है कि ट्रैक्टर हर प्रकार की मिट्टी में आसानी से काम कर सकता है।
इसके अलावा, पीटीओ संचालित इम्प्लीमेंट्स को चलाने के लिए इंजन में 51 एचपी पीटीओ पावर है। इंजन में कई उन्नत सुविधाएँ हैं, जिनमें कम शोर, उच्च ईंधन लाभ, अधिकतम कार्य क्षमता आदि शामिल हैं।
New Holland Excel 6010 ट्रैक्टर में कंपनी ने फुल्ली सिंक्रोमेश गियरबॉक्स,प्रदान किया है। ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स गियर्स प्रदान किए गए है। ट्रैक्टर में अदीख गियर्स का विक्लप होते से ट्रैक्टर कि स्पीड भी अधिक है। ट्रैक्टर की फॉरवर्ड यानि की आगे की तरफ चलने की गति 32.34 किलोमीटर प्रति घंटे है और ट्रैक्टर की रिवर्स यानि की पीछे चलने की गति 12.67 किलोमीटर प्रति घंटे है।
ट्रैक्टर में कंपनी ने ड्यूल क्लच प्रदान किया जो की इंडिपेंडेंट क्लच लीवर के साथ दिया गया है,जिससे गियर बदलने में आसानी होती है।
ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप की बात करें तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने हीड्रास्टाटिक स्टीयरिंग प्रदान किया है जिससे ट्रैक्टर बिल्कुल आराम से मुड़ जाता है।
ये भी पढ़ें: Farmtrac कंपनी के टॉप 4 ट्रैक्टर
New Holland Excel 6010 मॉडल 9.50 x 24 ”या 11.2 x 24” आकार के फ्रंट टायर और 16.9 x 28” आकार के रियर टायर के साथ आता है।
ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 9.70 - 10.50 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।