आज के इस आर्टिकल में आप सभी को न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super) ट्रैक्टर की बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super) ट्रैक्टर की कीमत और नए फीचर्स के बारे में।
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के निर्माता कंपनी द्वारा ट्रैक्टर की कीमत काफी किफायती दरों पर निर्धारित की गई है।
आइये सबसे पहले बात करते है ट्रैक्टर की इंजन क्षमता के बारे में। यह ट्रैक्टर कितने सिलिंडर के साथ आता है, कितना माइलेज प्रदान करता है और कितने एचपी के साथ आता है और ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी क्या निर्धारित किया गया है।
यह 55 एचपी के साथ 3 सिलिंडर में आने वाला सबसे दमदार ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर में 2931 सीसी इंजन है, जो ट्रैक्टर को शक्तिशाली और टिकाऊ बनाता है।
ट्रैक्टर में इंजन रेटेड आरपीएम 2300 निर्धारित किया गया है। ट्रैक्टर का यह सीसी इंजन 46.8 पीटीओ एचपी जनरेट करता है।
न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super) ट्रैक्टर में रोटरी टाइप फ्यूल पम्प भी आता है। ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड / ड्राई टाइप एयर फ़िल्टर भी है , जो लम्बे समय तक कार्य करने पर भी इंजन को गर्म होने से रोकता है।
ये भी पढ़े: न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
यह वाटर कूल्ड इंजन, ट्रैक्टर के इंजन को हीट होने से बचाता है। इसके अलावा ट्रैक्टर में ड्राई टाइप आने वाले एयर फ़िल्टर इंजन को साफ़ रखते है और ट्रैक्टर को फिल्टर्ड हवा प्रदान करते है।
आइये बात करते है न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super) ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super) ट्रैक्टर की हैड्रोलिक्स यानी वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम है।
इसके अलावा खेती से सम्बंधित लम्बे समय तक चलने वाले कार्यों को सुगमता से करने के लिए ट्रैक्टर में 60 लीटर फ्यूल टैंक भी प्रदान किया गया है।
न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super) ट्रैक्टर खेती कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में भी काफी अच्छा माइलेज प्रदान करता है।
ट्रैक्टर का कुल वजन 2055 किलोग्राम, व्हील बेस 2055 एमएम, ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3500 एमएम, कुल चौड़ाई 1925 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेन्स 440 एमएम निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ट्रैक्टर मल्टी डिस्क आयल ब्रेक के साथ 3150 एमएम टर्निंग रेडियम के साथ आता है ।
इन सभी फीचर्स के अलावा न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super) ट्रैक्टर अन्य फीचर्स के साथ आता है। जैसे: ड्राबार, कैनोपी, टूल, टॉपलिंक और हुक जैसी सुविधाएं भी इस ट्रैक्टर में आती है।
ये भी पढ़े: New Holland 3230 TX ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी इस ट्रैक्टर में उपलब्ध है जैसे: आयल में डूबे डिस्क ब्रेक, साइड शिफ्ट गियर लिवर, प्रभावी और कुशल ब्रेकिंग, ऑपरेटर के लिए अधिक स्थान, हाई वाइडर फुट स्टेप, उच्च ईंधन दक्षता, रोटरी फ्यूल इंजन पम्प और वैकल्पिक गियर बॉक्स।
न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर (New Holland 5500 Turbo Super)ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए काफी किफायती दरों पर सुनिश्चित की गई है। न्यू हॉलैंड का यह ट्रैक्टर सभी किसानों के लिए काफी बजटीय और लाभकारी है।
उच्च ईंधन दक्ष्ता के कारण यह ट्रैक्टर सभी किसानों के लिए लोकप्रिय है। ट्रैक्टर की कीमत किसानों की आर्थिक स्तिथि को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है।
ट्रैक्टर की कीमत 8.05-8.60 लाख तय की गई है। आरटीओ टैक्स के चलते न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत विभिन्न राज्यों में अलग अलग हो सकती है।