30 से 40 HP की रेंज में बेहतरीन माइलेज देने वाले 2 ट्रैक्टर

By: tractorchoice
Published on: 10-Feb-2025
Comparison of Sonalika DI 35 and Massey Ferguson 1035 DI tractors, covering features, mileage, power, and price for better farming decisions.

ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में आज हम बेहद ही शानदार डिजायन के साथ अत्याधुनिक तकनीकों से लैश दो दमदार ट्रैक्टर्स की जानकारी देने जा रहे हैं। 

सोनालीका ट्रैक्टर 39 एचपी के साथ आता है और यह ट्रैक्टर बेहद शानदार माइलेज के लिए जाने जाते हैं। 

हम जिन ट्रैक्टर्स की बात कर रहे हैं उनमें पहला सोनालिका डीआई 35 और दूसरा मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर है। 

यह दोनों ट्रैक्टर 30 से 40 HP रेंज के अंतर्गत आने वाले हैं। इन दोनों ही ट्रैक्टर्स की किसानों के बीच काफी लोकप्रियता है। इन ट्रैक्टर्स को माइलेज का बादशाह भी कहा जाता है। 

अच्छा माइलेज होने की वजह से किसान इन ट्रैक्टर्स की सहायता से कम खर्च में अधिक कृषि कार्य संपन्न कर लेते हैं। चलिए जानते हैं इन दोनों ट्रैक्टर्स के बारे में कुछ जरूरी बातें। 

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर की विशेषताएं 

Sonalika Di 35 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स आते हैं। इसके साथ ही, इसकी फॉरवर्ड स्पीड 32.71 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इस रेंज में सबसे अच्छी होती है। इसमें मल्टी डिस्क आयल इमर्स्ड ब्रेक या ड्राई डिस्क ब्रेक आते हैं।

Sonalika Di 35 ट्रैक्टर में मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग ऑप्शन भी है। आप अपनी जरूरत के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए 55 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। 

Sonalika Di 35 ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम तक वजन उठाने की शानदार क्षमता है। इसमें मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर आते हैं। टायरों का साइज 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रिवर्स टायर हैं।

सोनालीका डीआई 35 की कीमत 

भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में सोनालिका डीआई 35 की कीमत 5.64 लाख रुपए से लेकर 5.98 लाख* रुपए के बीच निर्धारित की गई है। 

वारंटी 

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर के साथ 2 वर्ष तक की वारंटी उपलब्ध कराई जाती है। 

मैसी फर्ग्युसन 1035 डीआई ट्रैक्टर 

  • Massey Ferguson 1035 DI ट्रैक्टर सिंगल क्लच और स्लाइडिंग मेश टाइप ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है। 
  • Massey Ferguson 1035 DI तीन सिलेंडरों वाला 36 एचपी श्रेणी का अच्छा ट्रैक्टर है। 
  • Massey Ferguson 1035 DI ट्रैक्टर में 2400 सीसी का दमदार इंजन है, जो 2500 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। 
  • Massey Ferguson 1035 DI ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड एयर फिल्टर के साथ ऑइल बाथ टाइप विद प्री क्लीनर दिया गया है। 
  • Massey Ferguson 1035 DI ट्रैक्टर बेहद ही शानदार लुक में आता है।
  • Massey Ferguson 1035 DI ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 30.6 एचपी है।  
  • खेत में बिना रुके ज्यादा समय तक लगातार कार्य करने के लिए इसमें 47 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। 
  • Massey Ferguson ट्रैक्टर में 6 x 16 साइज में फ्रंट टायर और 12.4 x 28 साइज के रियर टायर आते हैं।  

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की कीमत 

भारत के अंदर मैसी फर्ग्युसन 1035 डीआई ट्रैक्टर की कीमत 6.0 लाख रुपए से शुरू होकर 6.28 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए तक है। 

मैसी फर्ग्युसन 1035 डीआई बेहद ही दमदार और आकर्षक ट्रैक्टर है। किसानों की जेब के बजट को ध्यान में रखकर इसकी कीमत निर्धारित की गई है। वहीं, अगर हम इस ट्रैक्टर की वारंटी की बात करें तो वह करीब 2 वर्ष के आसपास है।

Similar Posts