ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में आज हम बेहद ही शानदार डिजायन के साथ अत्याधुनिक तकनीकों से लैश दो दमदार ट्रैक्टर्स की जानकारी देने जा रहे हैं।
सोनालीका ट्रैक्टर 39 एचपी के साथ आता है और यह ट्रैक्टर बेहद शानदार माइलेज के लिए जाने जाते हैं।
हम जिन ट्रैक्टर्स की बात कर रहे हैं उनमें पहला सोनालिका डीआई 35 और दूसरा मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर है।
यह दोनों ट्रैक्टर 30 से 40 HP रेंज के अंतर्गत आने वाले हैं। इन दोनों ही ट्रैक्टर्स की किसानों के बीच काफी लोकप्रियता है। इन ट्रैक्टर्स को माइलेज का बादशाह भी कहा जाता है।
अच्छा माइलेज होने की वजह से किसान इन ट्रैक्टर्स की सहायता से कम खर्च में अधिक कृषि कार्य संपन्न कर लेते हैं। चलिए जानते हैं इन दोनों ट्रैक्टर्स के बारे में कुछ जरूरी बातें।
Sonalika Di 35 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स आते हैं। इसके साथ ही, इसकी फॉरवर्ड स्पीड 32.71 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इस रेंज में सबसे अच्छी होती है। इसमें मल्टी डिस्क आयल इमर्स्ड ब्रेक या ड्राई डिस्क ब्रेक आते हैं।
Sonalika Di 35 ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम तक वजन उठाने की शानदार क्षमता है। इसमें मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर आते हैं। टायरों का साइज 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रिवर्स टायर हैं।
भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में सोनालिका डीआई 35 की कीमत 5.64 लाख रुपए से लेकर 5.98 लाख* रुपए के बीच निर्धारित की गई है।
सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर के साथ 2 वर्ष तक की वारंटी उपलब्ध कराई जाती है।
भारत के अंदर मैसी फर्ग्युसन 1035 डीआई ट्रैक्टर की कीमत 6.0 लाख रुपए से शुरू होकर 6.28 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए तक है।
मैसी फर्ग्युसन 1035 डीआई बेहद ही दमदार और आकर्षक ट्रैक्टर है। किसानों की जेब के बजट को ध्यान में रखकर इसकी कीमत निर्धारित की गई है। वहीं, अगर हम इस ट्रैक्टर की वारंटी की बात करें तो वह करीब 2 वर्ष के आसपास है।