एस्कॉर्ट्स के टॉप 3 ट्रैक्टर - जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

By: tractorchoice
Published on: 03-Dec-2025
एस्कॉर्ट्स के टॉप 3 ट्रैक्टर - जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

एस्कॉर्ट्स के टॉप 3 ट्रैक्टर

एस्कॉर्ट कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। ये कंपनी तीन ब्रांड के ट्रैक्टर बनाती है। पॉवरट्रैक, कुबोटा और फार्मट्रैक आदि। इन सभी ब्रांडो के ट्रैक्टर किसानों के खेत में काफी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार किए जाते हैं। 

एस्कॉर्ट्स कंपनी किसानों के लिए बजट के अनुकूल ट्रैक्टरों का निर्माण करती हैं, जिससे की किसान अपने कार्य को आसानी से कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको एस्कॉर्ट्स के टॉप 3 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे।

1. फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41

फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41

फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 42 hp सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है। 3 सिलेंडर 2490 सीसी बड़े इंजन के साथ फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 न केवल उत्पादन को बढ़ाता है बल्कि बड़े उपकरणों को आसानी से चलाता है। ट्रैक्टर में कांस्टेंट mesh ट्रांसमिशन दिया गया है। 

ट्रैक्टर बड़े प्लेटफॉर्म, डीलक्स एडजस्टेबल सीट,एलईडी हैडलैंप्स, बड़े टायर और बेहतर विजिबिलिटी के साथ फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 आपको ड्राइविंग कमांड में हमेशा बनाए रखता है। 

इस ट्रैक्टर के टैरो की बात करे तो इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6.0 inch X 16 इंच और रियर टायर 13.6 inch X 28 इंच के दिए गए है। 

फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 ट्रैक्टर में भारी शुल्क और उन्नत उपकरणों को चलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास 1800 किलोग्राम भारी हाइड्रोलिक लिफ्ट है। ट्रैक्टर की कीमत 7.15 –7.70 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

2. पॉवरट्रैक यूरो 50

पॉवरट्रैक यूरो 50

पॉवरट्रैक कंपनी का पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर मॉडल किसानों के लिए किफायती और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में कंपनी ने 50HP का इंजन दिया है, ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2761 CC की दी गयी है। ट्रैक्टर में 3 सिलिंडर इंजन दिए गए है। 

ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 42.5 HP की दी गयी है। ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिल जाते है। Sliding मेश का ट्रांसमिशन इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाते है। 

पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट तेल में डूबे डिस्क ब्रेक मिल जाते है। इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का बड़ा ईंधन टैंक दिया गया है। पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम दी गयी है। 

ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6.5 x 16 X 16 और रियर टायर 14.9 X 28 के दिए गए है। पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की कीमत ₹ 8.09 - 8.42 लाख रूपए तक है।

3. कुबोटा MU5502 (2WD) 

कुबोटा MU5502 (2WD)

कुबोटा MU5502 (2WD) ट्रैक्टर का इंजन 50 HP का है और इसकी क्यूबिक क्षमता 2,434 सीसी है। यह भी 4 सिलिंडर इंजन के साथ आता है और इसमें वाटर-कूल्ड कूलिंग सिस्टम मिलता है। 

ड्राई टाइप एयर फिल्टर भी इसमें शामिल है, जो धूल या मिट्टी से इंजन को सुरक्षित रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर्स दिए गए हैं। इसमें तेल में डूबे ब्रेक्स और ड्यूल क्लच मिलते हैं। 

फ्रंट टायर का साइज 75 x 16 और रियर टायर का साइज 16.9 x 28 है। इसकी वजन उठाने की क्षमता भी 1640 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक की क्षमता 65 लीटर है।

MU5502 की कीमत 8.80 लाख से 9.20 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई है। यह ट्रैक्टर खेती के विभिन्न कार्यों को सरल बनाने में सहायक है, और इसकी कीमत में थोड़ी बहुत विविधता हो सकती है।

ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में आपने एस्कॉर्ट्स के टॉप 3 ट्रैक्टर के बारे में जाना है। आपके पास एस्कॉर्ट्स के टॉप 3 ट्रैक्टर से संबंधित कोई और प्रश्न हैं, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टरचॉइस पर आपको सभी प्रकार के ट्रैक्टरों, औजारों और अन्य कृषि उपकरणों से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी मिलती है। ट्रैक्टरचॉइस ट्रैक्टर की कीमतों, ट्रैक्टर की तुलना, ट्रैक्टर से संबंधित फोटो, वीडियो, ब्लॉग और अपडेट के बारे में जानकारी के साथ-साथ सहायता भी प्रदान करता है। 

Similar Posts