वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर की संपूर्ण जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 07-Jul-2025
VST 932 DI tractor in a golden wheat field with rainbow in the background

ट्रैक्टर को किसान का सच्चा मित्र कहा जाता है। जुताई से लेकर फसल की कटाई तक के सभी कृषि कार्यों को किसान ट्रैक्टर की मदद से पूरा करते हैं। 

ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रैक्टर की जानकारी देने वाले हैं, जो कम समय और लागत में कृषि कार्य संपन्न करता है। 

वीएसटी ट्रैक्टर्स एंड टिलर्स कंपनी भारतीय किसानों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन वाले ट्रैक्टर तैयार करने के लिए पहचानी जाती है। 

वीएसटी कंपनी के ट्रैक्टर्स ज्यादा भार उठाने की क्षमता और शानदार माइलेज के साथ आते हैं। 

अगर आप खेती के लिए दमदार मिनी ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर शानदार विकल्प साबित हो सकता है। 

वीएसटी कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 2400 RPM के साथ 30 एचपी जनरेट करने वाला 1758 सीसी इंजन दिया है। 

VST SHAKTI 932 DI की आकर्षक विशेषताएं क्या हैं ?

VST SHAKTI 932 DI ट्रैक्टर में आपको 1758 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 एचपी पावर उत्पन्न करता है। 

कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो कृषि कार्य करते समय इंजन को धूल मृदा से बचाकर रखता है। 

इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 25 एचपी है। इसके इंजन से 2400 आरपीएम जनरेट होता है। 

VST SHAKTI 932 DI वीएसटी मिनी ट्रैक्टर की 22.03 Kmph फॉरवर्ड स्पीड तय की गई है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1250 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ भी बड़े ट्रैक्टर जितने वजन की ढुलाई कर सकते हैं। 

वीएसटी कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2460 एमएम लंबाई और 1130 एमएम चौड़ाई के साथ 1530 एमएम व्हीलबेस में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें: खेती, बागवानी कार्यों के लिए बेस्ट हैं ये 5 मिनी ट्रैक्टर, जानें- कीमत और फीचर्स

VST SHAKTI 932 DI के आकर्षक फीचर्स की जानकारी 

VST SHAKTI 932 DI ट्रैक्टर में आपको Power  स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ मार्गों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है। 

वीएसटी कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है। यह मिनी ट्रैक्टर Double कल्च के साथ आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। 

इस 30 एचपी ट्रैक्टर में आपको 25 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक प्रदान किया जाता है। 

यह ट्रैक्टर Oil Immersed Disc ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर भी शानदार पकड़ बनाए रखते हैं। 

वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर में 4 फोर व्हील ड़्राइव दिया गया है। यह ट्रैक्टर 6.0 x 12 फ्रंट टायर और 9.5 x 20 रियर टायर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत

VST SHAKTI 932 DI की कीमत और वारंटी की जानकारी 

भारतीय बाजार में वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख से 6.74 लाख रुपये निर्धारित की गई है। 

इस वीएसटी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है। वीएसटी कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी उपलब्ध कराती है। 

Similar Posts