कृषि उद्योग शुरू करने के लिए सब्सिड़ी पर मिलेगा 25 लाख तक का लोन

By: tractorchoice Published on: 11-Jul-2024
कृषि उद्योग शुरू करने के लिए सब्सिड़ी पर मिलेगा 25 लाख तक का लोन

भारत सरकार की तरफ से गांव में रोजगार सृजन करने के साथ साथ कृषकों की आय बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में नवीन उद्योग स्थापित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से इसके लिए युवाओं और उद्यमियों को अनुदान पर सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 

जानकारी के लिए बतादें, कि इसी क्रम में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्री बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी अनुदान प्रदान किया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता का इसको लेकर कहना है, कि इस एबिक सेंटर के माध्यम से युवा छात्र, किसान, महिला व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किंग, लाइसेंसिंग, ट्रेडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप का नया आयाम दे सकते हैं। इसके लिए छात्र कल्याण प्रोग्राम, पहल और सफल 2024 नाम से तीन कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।  

बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी सब्सिड़ी मिलेगी ?

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर (एबिक) के माध्यम से कृषि से संबंधित बिजनेस करने के लिए 25 लाख रुपए तक की अनुदान (सब्सिडी) धनराशि प्रदान की जाएगी। यह अनुदानित धनराशि एक प्रक्रिया के अंतर्गत एचएयू स्थित एबिक के माध्यम से दी जाएगी।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

इस कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए छात्र कल्याण प्रोग्राम के तहत केवल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्र को एक महीने का प्रशिक्षण और 4 लाख रुपए तक का एक मुश्त अनुदान दिया जाएगा। 

पहल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण और 5 लाख रुपए तक की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। वहीं सफल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण और 25 लाख रुपए तक की अनुदान धनराशि दिए जाने का प्रावधान है। 

यह राशि चयनित उम्मीदवार को दो किश्तों में प्रदान की जाएगी। बतादें, कि विगत पांच वर्षों में 65 स्टार्टअप को केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा करीब 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।

एग्री बिजनेस शुरू करने के लिए आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी 

भारत सरकार और विश्वविद्यालय की इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://hau.ac.in/ पर जाकर 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार प्रशिक्षित युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं। इस सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में खास भूमिका निभाएंगे। भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए 10% प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान किया है। 

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक की बात करें तो योजना का आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://hau.ac.in/  तथा योजना में आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://ccshau.accubate.app/ext/form/2381/1/apply पर जाकर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

Similar Posts
Ad