खुशखबरी: राजस्थान के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 6 की जगह 8 हजार मिलेंगे

By: tractorchoice Published on: 12-Jun-2024

भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की अधिकांश आबादी कृषि या कृषि से संबंधित कार्यों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है। भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाऐं चलाई जाती हैं। 

भारत में बहुत सारे किसान बड़े पैमाने पर खेती नहीं करते हैं। इसकी वजह से उन्हें अधिक मुनाफा प्राप्त नहीं हो पाता है। इसके चलते केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में किसानों को सीधे आर्थिक फायदा पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरूआत की थी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष किसानों को 6000 रुपयों का आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है। चार-चार महीना के समयांतराल पर 2000 की किस्तों में यह धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए से किसानों के खाते में सीधे पहुंचाई जाती है। राजस्थान के कृषकों को 6000 की जगह अब 8000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाऐंगे। 

राजस्थान सरकार ने किसानों को लेकर की अहम घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के किसान भाईयों को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2000 रुपये सालाना अपनी तरफ से प्रदान करेगी। 

राजस्थान में समकुल 57 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फायदा मिल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस निर्णय से राजस्थान के कृषकों को अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार के इस बड़े ऐलान के बाद सरकार के खजाने पर वार्षिक 1100 करोड़ रुपए का अलग से खर्च आएगा। 

राजस्थान के किसानों को पीएम किसान योजना में 2 हजार फालतू मिलेंगे 

राजस्थान राज्य के अंतर्गत आने वाले कृषकों को पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000 रुपये सालाना आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाते थे। 

लेकिन, वर्तमान में राजस्थान सरकार की तरफ से भी 2000 रुपये सालाना अतिरिक्त मुहैय्या कराए जाएंगे। इस मतलब है, कि राजस्थान के किसानों को वार्षिक 6000 रुपये की जगह पर अब से 8000 रुपये दिए की धनराशि प्रदान की जाएगी। 

Similar Posts