आम बजट 2024 से किसानों की जिंदगी में आएगा बेहतर बदलाव - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

By: tractorchoice Published on: 24-Jul-2024
आम बजट 2024 से किसानों की जिंदगी में आएगा बेहतर बदलाव - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट 2024 को लोकसभा में प्रस्तुत किए जाने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार जाहिर किया है। 

साथ ही, कहा है कि किसानों-ग्रामीणों, गरीब वर्ग, युवाओं, महिलाओं समेत समाज के समस्त वर्गों का यह बजट है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि भारत की आत्मा है गांव और प्राण किसान है। चौहान ने समाज के सभी वर्गों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह विकसित भारत के निर्माण की नींव रखने वाला का सशक्त बजट है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। 

खासकर किसान, गरीब, महिलाएं, युवा और मध्यम वर्ग के कल्याण पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। यह बजट इन सब वर्गों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। 

आम बजट 2024 से बदलेगी किसानों की तकदीर

आम बजट 2024 ग्रामीण क्षेत्र को और विकसित करेगा व किसानों की जिंदगी बदलेगा। किसान की दृष्टि से अगर देखें तो इसमें सभी पक्षों पर ध्यान दिया गया है, उत्पादन बढ़ाना, क्योंकि लाभ तभी होगा, जब उत्पादन बढ़ेगा, उसके लिए फल-सब्जी और अनाज की 109 नई वैरायटी जारी की जाएगी, जो जलवायु अनुकूल होगी और ग्लोबल वार्मिंग के मौजूदा खतरे में चाहे ज्यादा तापमान हो या कम पानी हो, अच्छा उत्पादन देगी। 

चौहान ने कहा कि न केवल उत्पादन बढ़ाने की बात है, अपितु इस बजट में लागत घटाने के प्रयत्न भी हैं, किसान क्रेडिट कार्ड हो या सस्ता ऋण हो, उनके कारण किसानों की लागत घटेगी। 

चौहान ने बताया कि प्राकृतिक खेती के मिशन में हम किसानों को प्रशिक्षित करेंगे, प्राकृतिक खेती में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं होगा तो जो उत्पाद होगा, वह फल-सब्जी हो या अनाज, वे मनुष्य के लिए बहुत हितकारी होगा। प्राकृतिक खेती होने से लोग बीमारियों से बचेंगे और धरती का स्वास्थ्य भी सुधरेगा।

ये भी पढ़ें: बजट 2024 में सरकार ने किसानों के लिए 1.92 लाख करोड़ का खोला खजाना

केंद्र सरकार ने 14 फसलों पर एमएसपी सुनिश्चित कर रखी है 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजना से जो छोटे और सीमांत किसान है, उनकी लागत में कमी आएगी, इनपुट डालने का मौका उन्हें इस राशि से मिलेगा। 

उत्पादन के ठीक दाम देने के लिए MSP पर खरीदी सुनिश्चित की गई है और सरकार ने हाल ही में खरीफ की 14 फसलों की MSP की दरें जारी की हैं, उससे किसानों को ठीक दाम मिलना सुनिश्चित होगा।

उन्होंने बताया कि कृषि में डिजिटल इंफ्रा तैयार करने की बात कही गई है, जिससे किसान बहुत सारी परेशानियों से बचेंगे। विशेषकर दलहन-तिलहन का उत्पादन बढ़े और किसानों को भी उचित भाव मिले, इसलिए उड़द, मसूर, तूर (अरहर) जो किसान पैदा करेंगे, वह पूरी एमएसपी पर खरीद होगी, उसके लिए समृद्धि पोर्टल भी लांच किया गया है। हमारा देश दलहन और तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके, इस बात का पूरा प्रयत्न किया जाएगा। 

Similar Posts
Ad