न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD ट्रैक्टर शक्ति है वादा

By: tractorchoice
Published on: 23-Mar-2024
न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD ट्रैक्टर शक्ति है वादा

किसानों के लिए न्यू हॉलैंड कंपनी की पेशकश है न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस  ट्रैक्टर, ये ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। 

न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी कार्य के लिए सभी एडवांस तकनीक के साथ आता है। इस लेख में हम आपक इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 75 HP का शक्तिशाली इंजन आपको मिल जाता है जो की खेतों पर लाजवाब प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन में सिलेंडर की संख्या 4 है। 

इस ट्रैक्टर में आपको हर प्रकार की नई तकनीकी देखने को मिल जाती है। 

न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD गुणवत्तापूर्ण फीचर्स के साथ आता है। 
  • इस ट्रैक्टर को नियंत्रित करने के लिए आपक इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक आपको मिल जाते है।
  • इस ट्रैक्टर के स्टीयरिंग की बात करेतो इस ट्रैक्टर में आपको  स्टीयरिंग टाइप पावर मिल जाता है। 
  • न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD ट्रैक्टर में आपको 2000 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता आपको मिल जाती है। इस ट्रैक्टर में अधिक भार उठाने की शक्ति होने से आप इस ट्रैक्टर को ढुलाई जैसे कार्यों में भी इस्तेमाल कर सकते है।

ये भी देखें: न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 (New Holland Excel 4710) ट्रैक्टर आता है दमदार इंजन के साथ

न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD  ट्रैक्टर की कीमत क्या है? 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 14.28-14.78 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानो पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है। 

न्यू हॉलैंड 5630 टीएक्स प्लस 4WD ट्रैक्टर भारत में किसानों के बिच बहुत लोकप्रिय हो गया है।

Similar Posts
Ad