FARMTRAC 45 ULTRAMAXX 4WD - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

By: tractorchoice
Published on: 22-Dec-2023
FARMTRAC 45 ULTRAMAXX 4WD - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

फार्मट्रेक Escort का जाना माना ट्रैक्टर ब्रांड है। फार्मट्रेक ट्रैक्टर खेत में जोरदार काम करने के लिए जाने जाते है। कंपनी समय समय पर नए ट्रैक्टर लेकर आती रहती है

FARMTRAC 45 ULTRAMAXX 4WD स्पष्ट रूप से47 hp श्रेणी के सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है। बड़े इंजन के साथ FARMTRAC 45 ULTRAMAXX  4WD  न केवल उत्पादन बढ़ाने के लिए शक्ति उत्पन्न करता है बल्कि आसानी से बड़े उपकरणों को भी चलाता है। 

FARMTRAC 45 ULTRAMAXX 4WD, ड्यूल क्लच, पावर स्टीयरिंग, डीसी वाल्व, और अधिक जैसी सभी उन्नत सुविधाओं से भी भरा हुआ है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानेंगे।

सीलबंद 4डब्ल्यूडी एक्सल

फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स ट्रैक्टर सीलबंद 4 व्हील ड्राइव एक्सल के साथ आता है। 4-व्हील ड्राइव बेहतर शक्ति, सुरक्षा और सुविधा के साथ मैदान और सड़क पर बेहतर कर्षण देता है।

Transmission 

फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स ट्रैक्टर 8+8 सिंक्रो शटल गियरबॉक्स के साथ आता है जो ट्रैक्टर को आगे और पीछे आसानी से चलाने में मदद करता है। ट्रैक्टर में क्लच टाइप डबल दिया गया है।

35.04 किलोवाट (47 एचपी) इंजन

बड़ा और बोल्ड फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स ट्रैक्टर शक्तिशाली 35.04 kW (47 HP) इंजन के साथ आता है। जब आप 4 व्हील-ड्राइव मोड चालू करते हैं, तो आप 10% अधिक शक्ति का अनुभव करते हैं। उन्नत कृषि अनुप्रयोग हों या भारी ढुलाई, यह हर काम को आसान बना देता है।

पीटीओ

फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स ट्रैक्टर स्वतंत्र पीटीओ के साथ आता है जो इसे पीटीओ चलाने के लिए आदर्श बनाता है। ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर 40 hp  है। 

फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स ट्रैक्टर स्वतंत्र पीटीओ के साथ आता है जो इसे पीटीओ चलाने के लिए आदर्श बनाता है। ट्रैक्टर का पीटीओ स्टैंड्रड 540 आरपीएम की स्पीड के साथ आता है।    

1800 किग्रा एडीडीसी लिफ्ट

फार्मट्रैक 45 अल्ट्राएमएक्स ट्रैक्टर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 1800 किलोग्राम एडीडीसी लिफ्ट के साथ आता है। इस हैवी ड्यूटी लिफ्ट से आपको न केवल समान खेती के लिए बेहतर संवेदनशीलता मिलती है बल्कि उत्पादकता भी बढ़ती है।

ब्रेक्स 

ट्रैक्टर में ब्रेक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी तेल में डूबे ब्रेक्स प्रदान करती है। 

टायर्स 

ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 8.3 इंच X 20 इंच के है और रियर टायर 37.84 cm X 71.12 cm   

डाइमेंशन्स 

ट्रैक्टर में कुल वजन 2200 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का कुल लंबाई 3270 mm , कुल चौड़ाई 1810 mm है। ट्रैक्टर के व्हीलबेस की चौड़ाई  1880 mm है। ट्रैक्टर में ईंधन टैंक 60 लीटर वाला प्रदान किया गया है। 

वारंटी 

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स पांच साल की वारंटी और 500 घंटे के सेवा अंतराल के साथ आता है जो इसकी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और परेशानी मुक्त रखरखाव का प्रमाण है।

ट्रैक्टर की कीमत

कीमत ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.70-9.15 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक बी देखने  को मिलता है।  किसान भाइयों इस ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसानो के बजट के हिसाब से तय की है। इस श्रेणी में ये कीमत बिलकुल उपयुक्त है। आप भी स कीमत में इस ट्रैक्टर को खरीद कर अपनी खेती की आय में वृद्धि कर सकते है। 

Similar Posts
Ad