प्याज भंडारण हेतु स्टोरेज खोलने के लिए इस राज्य के किसानों को मिल रही सब्सिड़ी

By: tractorchoice Published on: 22-Oct-2024

प्याज की कीमतों में उफान त्योहारी सीजन के बीच में सातवें आसमान पर पहुँच गया है। प्याज की बढ़ती कीमतों का कारण देश में प्याज की माँग अधिक और सप्लाई में गिरावट है। 

भंडारण सुविधा होने से प्याज की आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी और कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने में सहयोग मिलेगा। 

बिहार सरकार ने प्याज स्टोरेज हाउस बनाने लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार प्याज स्टोरेज हाउस के लिए अनुदान प्रदान कर रही है। 

अगर आप किसान हैं और कृषि संबंधित व्यवसाय करने की सोच रहे हैं, तो आप बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर मोटी आमदनी कर सकते हैं। 

बिहार के इन जनपदों के किसानों को मिलेगा लाभ 

इस योजना का लाभ बिहार के 23 जिलों के किसान उठा सकते हैं। इन 23 जिलों में भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियाँ, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली शामिल हैं। 

प्रति किसान परिवार अधिकतम एक प्याज स्टोरेज हाउस का फायदा प्राप्त कर सकता है। प्याज स्टोरेज का निर्माण (50 MT) किसानों द्वारा किया जाएगा। 

ये भी पढ़े: पशुपालन के लिए इस योजना के तहत बिना जमीन गिरवी रखे मिलेगा ऋण

जानें सरकार स्टोरेज के लिए कितने रुपए देगी ?

बिहार सरकार की तरफ से प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए आपको 4.5 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। इससे आप बहुत कम खर्च पर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकेंगे। 

ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना लोकल स्टोरेज बना सकते हैं। जिस पर सरकार 75% फीसद तक का अनुदान दे रही है। ऐसे में आप मात्र 25% फीसदी रकम खुद के पास से लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस बना सकते हैं। 

योजना का लाभ लेने हेतु कहाँ आवेदन करें ? 

कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप बिहार से हैं और राज्य सरकार की इस योजना का लाभ लेकर खुद का प्याज स्टोरेज यूनिट खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाएं। 

Similar Posts