किसानों का खेती में हो रहे समस्याओं को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का शुरूआत किया गया है जिसके तहत अगर किसान कृषि उपकरण की खरीदी करता है तो उसमें उसे अनुदान प्राप्त होगा।
उत्तर प्रदेश राज्य के इच्छुक किसान जो कृषि में उपयोग होने वाले यंत्रों की खरीदी करना चाहते है उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
बतादें, कि इस योजना का फायदा उत्तर प्रदेश राज्य के लघु, सीमांत एवं पिछड़े वर्गों के समस्त किसान उठा सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना में किसानों को कृषि उपकरण के आधार पर 50% तक अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।
यह योजना राज्य के कृषकों की उन्नति के लिए एक कल्याणकारी योजना है, जिसके संचालन से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार का कृषि उपकरण अनुदान योजना की शुरुआत करने का प्रमुख लक्ष्य राज्य के कृषकों को कृषि में हो रही दिक्कतों को खत्म करना है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य का किसान कृषि उपकरण की खरीद कर आधुनिक ढ़ंग से खेती कर सकता है, जिससे उनकी उपज बढ़ेगी।
यह योजना राज्य के कृषकों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार लाने के लिए एक विशेष कल्याणकारी योजना है।
ये भी पढ़ें: सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू की गयी कृषि यंत्र अनुदान योजना
कृषि उपकरण सब्सिड़ी योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र का होना बेहद जरूरी है।
कृषि उपकरण सब्सिडी योजना आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद मुख्य पेज पर आपको “यंत्र हेतु टोकन” का विकल्प मिलेगा जहां आपको क्लिक करना है।
इसके पश्चात एक नया पेज खुलकर आयेगा यहां आपको जिला का चयन करना है और फिर मांगे जाने वाली जानकारी को भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप जिस यंत्र की खरीदी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसको आपको भरना है।
एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है और अंत में सबमिट करना है। इस प्रकार से आप यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के तहत कृषि उपकरणों की खरीदी कर सकते हैं।