आधुनिक युग में प्रत्येक कार्य के लिए मशीनों का भरपूर प्रचलन हो गया है। कृषि क्षेत्र भी इससे अलग नहीं है। किसानों को खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की आवश्यकता होती है।
आधुनिक कृषि यंत्रों (Modern Agricultural Machinery) के इस्तेमाल से खेती का काम आसान हो जाता है। लेकिन कृषि यंत्रों की कीमत (Price of Agricultural Machinery) अधिक होने से हर किसान इन्हें खरीदने में समक्ष नहीं है।
हालांकि, सरकार की ओर से कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके बाद भी कई किसान आर्थिक दृष्टि से इतने कमजोर हैं कि वे सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर भी इन कृषि यंत्रों को खरीद नहीं पाते हैं।
ऐसे किसानों की सहायता के लिए उन्हें सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। इस योजना के तहत किसान अपनी आवश्यकतानुसार कृषि यंत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसानों को 50 से लेकर 300 रुपए तक के शुल्क पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा में स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center) भारत सरकार की योजना है।
इसमें आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को मदद प्रदान की जाती है। खेती को आसान बनाने के लिए बाजार में बहुत सारे आधुनिक कृषि यंत्र मौजूद हैं।
लेकिन, महंगे होने की वजह से सभी किसान इनको खरीद नहीं पाते हैं। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को सस्ती किराया दर पर कृषि में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कृषि कार्यों को समय से निपटाने में इन पांच कृषि यंत्रों की अहम भूमिका
कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती से संबंधित हर तरह के मार्गदर्शन नि:शुल्क दिए जाते हैं। अब विज्ञान केंद्र में कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center) की स्थापना हो चुकी है।
किसान यहां से कृषि में उपयोग होने वाले हर प्रकार के कृषि यंत्र जैसे- रोटावेटर (Rotavator), कल्टीवेटर (Cultivator), रीपर (Reaper), पैडी ट्रांसप्लाटर मशीन (Paddy Transplanter Machine), थ्रेसर (Thresher), मल्टीक्रॉप थ्रेसर (Multicrop Thresher) आदि मशीनें किराये पर ले सकते हैं। किसानों को बहुत ही सस्ती किराया दर पर इन मशीनों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।