पीएम किसान योजना के बाद सबसे ज्यादा विख्यात योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है, जिसमें लगभग 1.29 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। हाल ही, में इस योजना की 16वीं किस्त जारी की गई है।
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1574 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए हैं। लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त में हर एक लाभार्थी महिला के खाते में 1250 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई है।
दरअसल, इससे पूर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर अगस्त माह में लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त जारी की गई थी। इसके अंतर्गत लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए दिए गए थे, जिसमें 250 रुपए राखी के त्योहार के शगुन के शामिल थे। इस तरह पिछले माह लाड़ली बहनों को किस्त के साथ 250 रुपए की अतिरिक्त राशि दी गई थी।
यदि आप यह जानना चाहती हैं कि आपके खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त (16th installment of Ladli Bahana Yojana) की राशि आई है या नहीं, तो इसके लिए आपको इस योजना के तहत अपना स्टे्टस चेक करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आसानी से लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत अपना स्टे्टस देख सकती हैं।
किस्त की जाँच करने के लिए सर्व प्रथम आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर आवेदन और भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज पर खुलेगा, यहां आपको अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करना होगा।
कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। अब इस प्राप्त मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने लाड़ली बहना योजना के तहत पेमेंट का स्टे्टस ओपन हो जाएगा।
यहां आप यह चेक कर सकती हैं कि आपको लाड़ली बहना योजना के तहत कब-कब किस्त ट्रांसफर की गई। इस तरह आपके सामने अब तक आपको प्राप्त हुई किस्तों की जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: 13,996 करोड़ के बजट से पीएम मोदी ने जारी की 7 किसान कल्याणकारी योजना
यदि आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आया है तो घबराएं नहीं, पैसा खाते में ट्रांसफर होने में एक से दो दिन का समय लग जाता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो पैसा आने में इससे भी अधिक समय लग सकता है।
जैसे- आपके खाते का आधार से लिंक नहीं होना, ईकेवाईसी नहीं होना आदि कुछ ऐसे कारण है जिसके वजह से किस्त का पैसा अटक जाता है।
ऐसे में सबसे पहले अपने खाते में जो भी गड़बड़ है उसे सुधार करना होगा तभी आपके खाते में किस्त का पैसा आ पाएगा। वहीं यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ नहीं है तो भी किसी कारण से लाड़ली बहना योजना की किस्त आपके खाते में नहीं आई है तो इसकी शिकायत आप कर सकती है।
लाड़ली बहना योजना के तहत कहां और कैसे करें शिकायत दर्ज यदि आप लाड़ली बहना योजना के तहत ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं करा पा रही हैं, तो आप इसके व्हाट्सऐप नंबर 91 7552 5555 82 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप खोलना होगा। इसके बाद यहां पर व्हाट्सऐप नंबर 91 7552 5555 82 पर क्यूआर को स्कैन करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
अब आप इस नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं। कॉल करने के बाद अपनी शिकायत के आधार पर एक नंबर सलेक्ट करना होगा। फिर आपकी बात लाड़ली बहना योजना के कस्टमर केयर अधिकारी से हो जाएगी।
यहां पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस नंबर पर सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कॉल किया जा सकता है। रविवार व अन्य राजकीय अवकाश के दौरान इस नंबर पर काल नहीं किया जा सकता है।
लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://cmladlibahna.mp.gov.in/
लाड़ली बहना योजना का हेल्पलाइन नंबर- 0755-2700800
लाड़ली बहना योजना का ई-मेल आईडी- cmlby.wcd@mp.gov.in