भारत के किसानों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मान देने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना बीते कई वर्षों से चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के समयांतराल पर दी जाती है।
बतादें, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
यह दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के समयांतराल पर दी जाती है। किसान इस धनराशि का प्रयोग खाद, बीज आदि कृषि संबंधी कार्यों के लिए करते हैं।
भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समकुल 18 किस्तें जारी कर चुकी है। अब सरकार 19वीं किस्त को किसानों के खाते में भेजने का ऐलान कर चुकी है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आने वाली 19वीं किस्त निम्नलिखित तीन कामों को करने वाले किसानों को ही मिल पाएगी। जी हाँ, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का सभी किसान लाभ नहीं उठा सकेंगे।
अगर आप भी 19वीं किस्त के 2,000 रुपये पाना चाहते हैं, तो आज ही ये तीन काम जरूर पूरा करलें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ हांसिल करने के लिए ईकेवाईसी (eKYC) करवाना बहुत जरूरी है।
अगर आपने वक्त पर ई-केवाईसी नहीं कराया, तो आप योजना की अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसलिए 19वीं किस्त का लाभ पाने के लिए दिए गए 3 माध्यमों से अपनी ई-केवाईसी करवाकर योजना का लाभ उठाएं।
ये भी पढ़े: खुशखबरी: इस तारीख को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होगी
किसान साथियों, उपरोक्त दिए गए तीन कार्यों के अतिरिक्त ऐसे किसान जिन्होंने अपनी भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं करवाया है।
ऐसे किसानों को योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा। साथ ही, इस योजना का फायदा लेने के लिए आपके एक्टिव बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है।
साथ ही, डीबीटी इनेबल करवाना भी जरूरी है। डीबीटी ऑफ रहने पर किस्त के पैसे उनके खाते में हस्तांतरित नहीं हो सकेंगे।
भारत सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। पीएम किसान की 19वीं किस्त 24 फरवरी को किसनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।