इस तारीख को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

By: tractorchoice Published on: 13-Feb-2025
PM Kisan 19th installment release date, eligibility, and e-KYC process.

भारत के किसानों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मान देने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना बीते कई वर्षों से चलाई जा रही है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के समयांतराल पर दी जाती है। 

बतादें, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। 

यह दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के समयांतराल पर दी जाती है। किसान इस धनराशि का प्रयोग खाद, बीज आदि कृषि संबंधी कार्यों के लिए करते हैं। 

24 फरवरी को आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त 

भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समकुल 18 किस्तें जारी कर चुकी है। अब सरकार 19वीं किस्त को किसानों के खाते में भेजने का ऐलान कर चुकी है। 

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं। 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आने वाली 19वीं किस्त निम्नलिखित तीन कामों को करने वाले किसानों को ही मिल पाएगी। जी हाँ, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का सभी किसान लाभ नहीं उठा सकेंगे। 

ये भी पढ़े: फार्मर रजिस्ट्री बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि, यूपी के इन जिलों में रजिस्ट्री प्रक्रिया धीमी

अगर ये तीन काम नहीं किए तो पीएम किसान की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी 

अगर आप भी 19वीं किस्त के 2,000 रुपये पाना चाहते हैं, तो आज ही ये तीन काम जरूर पूरा करलें। 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ हांसिल करने के लिए ईकेवाईसी (eKYC) करवाना बहुत जरूरी है। 

अगर आपने वक्त पर ई-केवाईसी नहीं कराया, तो आप योजना की अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसलिए 19वीं किस्त का लाभ पाने के लिए दिए गए 3 माध्यमों से अपनी ई-केवाईसी करवाकर योजना का लाभ उठाएं। 

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी निम्नलिखित कार्य 

  1. आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें। 
  2. पीएस किसान मोबाइल ऐप में उपलब्ध फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल करें। 
  3. अपने नजदीकी CSC केंद्र या SSK सेंटर पर विजिट करें। 

ये भी पढ़े: खुशखबरी: इस तारीख को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होगी

योजना का लाभ लेने हेतु अन्य जरूरी कार्य 

किसान साथियों, उपरोक्त दिए गए तीन कार्यों के अतिरिक्त ऐसे किसान जिन्होंने अपनी भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं करवाया है। 

ऐसे किसानों को योजना का  फायदा नहीं मिल सकेगा। साथ ही, इस योजना का फायदा लेने के लिए आपके एक्टिव बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है। 

साथ ही, डीबीटी इनेबल करवाना भी जरूरी है। डीबीटी ऑफ रहने पर किस्त के पैसे उनके खाते में हस्तांतरित नहीं हो सकेंगे। 

निष्कर्ष -

भारत सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। पीएम किसान की 19वीं किस्त 24 फरवरी को किसनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।   

Similar Posts