पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त कब जारी होगी ?

By: tractorchoice Published on: 23-Dec-2024
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त कब जारी होगी ?

भारत सरकार देश भर के किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं। इनमें से एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। 

इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। अब 19वीं किस्त आने वाली है और कई किसानों को इस बात का उत्सुकता से इंतजार है कि उन्हें यह पैसा कब मिलेगा। 

आगे इस लेख में हम इन्हीं सब बातों की चर्चा करेंगे।  

पीएम किसान की 19वीं किस्त का लाभ किसको मिलेगा?

दरअसल, इस योजना का लाभ लघु एवं सीमांत कृषकों को मिलता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान के पास जमीन का मालिकाना हक होना चाहिए। 

अगर आप पीएम किसान (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। 

आप पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर  इस काम को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आपको भू-सत्यापन यानी लैंड वेरिफिकेशन भी काम करवाना होगा। 

अगर किसान ये जरूरी काम समय से करवाते हैं उन्हें अगली किस्त किस्त मिलेगी वरना उनके पैसे अटक सकती है।

 पीएम किसान योजना का लाभ कौन नहीं उठा सकता है ?

जानकारी के लिए बतादें, कि किराये पर खेती करने वाले कृषक इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी भी इस योजना के दायरे से बाहर हैं। 

पेंशन पाने वाले लोग भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ऐसे किसान जिन्होंने भू-सत्यापन और ई-केवाईसी का कार्य नहीं करवाया है, उनकी किस्त अटक सकती है।

इसके साथ ही अगर किसानों ने आधार लिंकिंग का काम नहीं करवाया है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। आपको अपने बैंक में जाकर ये करवाना होगा तभी लाभ के पात्र होंगे। 

वहीं, अगर आपने आवेदन फॉर्म या बैंक खाते की जानकारी में कोई गलती की है, तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए सभी जानकारी सही-सही भरें।

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश की बहनों का इंतजार खत्म, लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त जारी

पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana)  के तहत किसानों को हर साल 2,000 की तीन किस्तों में लाभ दिया जाता है। 

मीडिया के अनुसार, 19वीं क़िस्त अगले साल फरवरी के आसपास जारी होने की उम्मीद है।  फिलहाल सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करने की तारीखों का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

सरकार आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर देगी।

Similar Posts
Ad