आज आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, ऐसे अपने नाम की जाँच करें

By: tractorchoice Published on: 24-Feb-2025

जैसा कि देश का हर एक किसान जानता है, कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रखी है। 

इस योजना के अंतर्गत कृषकों के खाते में वार्षिक 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह धनराशि प्रत्येक 4 महीने के समयांतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की किस्त में किसानों के खाते में भेजी जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर जनपद से किसानों के कल्याण, खुशहाली और समृद्धि को प्राथमिकता देते हुए किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के अकाउंट में भेजने का कार्य करेंगे। 

पीएम भागलपुर में दोपहर करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।

योजना हेतु आवश्यक चीजें  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी कराना बेहद अनिवार्य है। 

अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो आप 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। योजना के तहत लाभ लेने के लिए कृषकों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। 

साथ ही, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी अत्यंत आवश्यक हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को अपनी जमीन का सत्यापन कराना भी आवश्यक है। 

किसान के पास यदि उपरोक्त में बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक भी नहीं है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा।

ये भी पढ़े: फार्मर रजिस्ट्री बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि, यूपी के इन जिलों में रजिस्ट्री प्रक्रिया धीमी

ऐसे देखें अपना नाम 

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज के दाईं ओर 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें। 

Farmers Corner सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना राज्य, जिला और गांव सहित अन्य जानकारी दर्ज करें। 

विवरण भरने के बाद 'Get Report' पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम जाँच सकते हैं। यदि नाम नहीं है, तो आप 'Farmers Corner' सेक्शन में जाकर अन्य विवरण दर्ज कर सकते हैं।

संबंधित समस्या को दूर करने के लिए कहाँ संपर्क करें ?

पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी दिक्कत-परेशानियों के लिए किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क साध सकते हैं। 

आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर - 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Similar Posts