पीएम किसान की 20 वीं किस्त इस तारीख को आ सकती है ?

By: tractorchoice Published on: 16-Jul-2025

पीएम किसान योजना आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए काफी बड़ा सहारा है। परंतु, इसका फायदा हांसिल करने के लिए थोड़ी सी सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए। 

सरकार की ओर से किस्त जारी करने से पहले ये पांच कार्य अगर आप सही से कर लेंगे, तो पैसा बिना किसी परेशानी के आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के लाभार्थी करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर आने वाली है। 

योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी और अब सभी को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि यह किस्त 18 जुलाई 2025 को आ सकती है। 

जानकारी के लिए बतादें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई के दिन बिहार के मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। अब ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है, कि इसी अवसर पर 20वीं किस्त जारी की जा सकती है। 

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को क्या मिलता है ?

PM किसान योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की सहायता देती है, यानी सालाना 6,000 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं। यह रकम DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए ट्रांसफर की जाती है। 

ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में नए किसानों को लेकर राहत भरी अपडेट

20वीं किस्त से पहले यह 5 कार्य अवश्य करलें 

e-KYC जरूर करवा लें

अगर आपने अभी तक अपनी e-KYC पूरी नहीं की है, तो तुरंत इसे पूरा कर लें। यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी हो सकती है।

पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाकर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें, आधार नंबर भरें और OTP से वेरिफिकेशन करें। अगर आपको तकनीकी परेशानी हो रही है, तो नजदीकी CSC (जन सेवा केंद्र) पर जाकर भी e-KYC करा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: इस तारीख को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होगी

बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं, जांचें

यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो। अगर नहीं है, तो जल्द से जल्द नजदीकी बैंक जाकर इसे लिंक कराएं। ऐसा न होने पर DBT ट्रांसफर में रुकावट आ सकती है। 

बैंक अकाउंट की जानकारी एक बार फिर जांचें

अपना अकाउंट नंबर, IFSC कोड और अन्य जानकारी सही है या नहीं, ये जांचना जरूरी है। अगर आपका पुराना खाता बंद हो गया है, तो नया अकाउंट नंबर अपडेट कराएं। ये अपडेट आप पीएम किसान पोर्टल पर ‘Know Your Status’ सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। 

जमीन के कागज़ सही करवाएं

कई बार किसानों की किस्त जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण रुक जाती है। यदि आपके जमीन दस्तावेज़ों में कोई गड़बड़ी या मामला लंबित है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। 

मोबाइल नंबर अपडेट करें

यदि आपने पीएम किसान योजना में जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था वो अब बंद हो गया है या बदल गया है, तो वेबसाइट पर जाकर उसे अपडेट कर लें।  क्योंकि नोटिफिकेशन और OTP उसी पर आता है। 



प्रश्न : पीएम किसान योजना के तहत वार्षिक कितनी मदद मिलती है ?

उत्तर : PM-किसान स्कीम के तहत योग्य किसानों को प्रत्येक ₹ 2,000 की तीन किश्तों में वार्षिक रूप से ₹ 6,000 प्राप्त होते हैं। 

प्रश्न : पीएम किसान योजना के लिए पात्रता क्या है ?

उत्तर : पीएम किसान योजना की पात्रता के लिए भारत का नागरिक और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि वाले छोटे व सीमांत किसान होना अनिवार्य है। 

प्रश्न : पीएम किसान योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

उत्तर : भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की थी।

Similar Posts