एस्कॉर्ट कुबोटा ने जारी की जुलाई माह की सेल्स रिपोर्ट, जानें बिक्री घटी या बढ़ी

By: tractorchoice
Published on: 02-Aug-2024
एस्कॉर्ट कुबोटा ने जारी की जुलाई माह की सेल्स रिपोर्ट, जानें बिक्री घटी या बढ़ी

इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की एस्कॉर्ट्स कुबोटा नामचीन ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक प्रतिष्ठित कंपनी है। हर माह की तरह एस्कॉर्ट कुबोटा ने अपनी जुलाई 2024 की बिक्री की सूची  सार्वजनिक तौर पर जारी कर दी है। एस्कॉर्ट कुबोटा का इस जुलाई माह में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। 

एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी ने जुलाई 2024 में पिछले साल के जुलाई माह की अपेक्षाकृत ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री की है। एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने घरेलू बिक्री में 3.6 प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 3.4 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। 

जुलाई 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने 5,346 ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 5,161 ट्रैक्टरो को भारतीय बाजार में बेचा गया था।  

निर्यात बिक्री और कुल बिक्री में कितनी वृद्धि हुई 

एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी द्वारा जारी किए आकड़ों के मुताबिक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जुलाई 2024 की निर्यात बिक्री में 3.4 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। 

कंपनी ने जुलाई 2024 में 423 ट्रैक्टरों को निर्यात किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 409 यूनिट्स को भारत से बाहर बेचा गया था।

अगर हम एस्कॉर्ट्स कुबोटा की जुलाई 2024 में हुई कुल बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने जुलाई माह में कुल बिक्री यानी घरेलू + निर्यात बिक्री में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने जुलाई 2024 में 5,769 ट्रैक्टरों को बेचा है, जबकि जुलाई 2023 में 5,570 ट्रैक्टर्स की बिक्री की गई थी।

Similar Posts
Ad