आइये आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर के फीचर्स, उसकी विशेषताएं और कीमत के बारे में।
सबसे पहले आपको बता दे सोनालिका का यह ट्रैक्टर काफी अच्छा माइलेज प्रदान करता है कृषि कार्यों में भी सहायक है। आज आपको हम सोनालिका के डब्ल्यू टी 60 ट्रैक्टर की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
सबसे पहले आपको बताते है सोनालिका के इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता के बारे में। यह कितने इंजन के साथ आता है। ट्रैक्टर के इंजन का कितना पीटीओ एचपी निर्धारित किया गया है।
इंजन का रेटेड आरपीएम कितना है यह कितने हॉर्स पावर के साथ आता है। इन भी चीजों के बारे में आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
सोनालिका का यह मॉडल 60 एचपी के साथ 4 सिलिंडर में आता है। ट्रैक्टर का इंजन रेटेड आरपीएम 2200 निर्धारित है।इसके अलावा ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी 51 हॉर्स पावर निर्धारित किया गया है।
लम्बे समय तक कार्य और खेतों में बेहतर माइलेज प्रदान करने के लिए ट्रक्टर में 62 लीटर का फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें: सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी ने लॉन्च की अपनी नयी सीरीज
इसके अलावा बेहतर और नॉन स्टॉप परफॉरमेंस के लिए प्री क्लीनर एयर फ़िल्टर के साथ ड्राई टाइप से लेस है। यह एयर फ़िल्टर इंजन पर धूल मिट्टी नहीं जमने देते है और ट्रैक्टर की कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ाता है।
आइये अब बात करते है ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में जो सोनालिका के इस ट्रैक्टर को अन्य ट्रैक्टरों से काफी अलग बनाता है। अपने फीचर्स और अच्छे परफॉरनमेंसे के कारण ही यह ट्रैक्टर किसानों के बीच लोकप्रिय है।
ये भी पढ़ें: सोनालिका कंपनी के टॉप 7 ट्रैक्टर मॉडल
सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर की कीमत ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर रखी जाती है। सोनालिका के WT 60 ट्रैक्टर की कीमत सभी किसानों के लिए काफी बजटीय है। सोनालिका डब्ल्यू टी 60 ट्रैक्टर की कीमत 8.85-9.21 लाख रुपए है।